Bigg Boss 14 : 'बिग बॉस 14' का आज रात यानी 27 दिसंबर का एपिसोड खूब धमाकेदार होने वाला है। हाल ही क्रिसमस सेलिब्रेशन किया गया। नया साल आने वाला है और 27 तारीख को सलमान (Salman Khan) का बर्थडे भी है। इस मौके और हमेशा के लिए खास बनाने के लिए मेकर्स ने जहां रवीना टंडन और जैकलीन फर्नांडिस को बुलाया, वहीं शहनाज गिल और धर्मेश भी पहुंचे। शहनाज गिल (shehnaaz gill) आज 'बिग बॉस 14' के घर में सलमान खान (Salman Khan) से मुलाकात करने वाली हैं। इस दौरान शहनाज गिल घरवालों को एक टास्क देंगी जिसकी वजह से शो के सभी कंटेस्टेंट्स एक दूसरे की क्लास लगाते नजर आने वाले हैं।
अब ये तो हर कोई जानता है कि शहनाज गिल ने बिग बॉस 13 में अपने फैंस को बहुत एंटरटेन किया है। जिसकी वजह से शहनाज गिल एंटरटेनमेंट क्वीन बनकर चुकी है। ये टैग पाने के बाद अब शहनाज गिल तलाश करेंगी कि 'बिग बॉस 14' के घर में ऐसा कौन सा सदस्य है जो 'एंटरटेनमेंट के नाम पर धब्बा' है। इस टास्क के दौरान घरवाले एक दूसरे के चेहरे पर फोम लगाकर ये बताएंगे कि वो किसे इस घर में रहने लायक नहीं समझते हैं।
इस टास्क के दौरान विकास गुप्ता और निक्की तम्बोली घरवालों का टारगेट बनने वाले हैं। घर के कई सदस्य इन दोनों को 'एंटरटेनमेंट के नाम पर धब्बा' बताएंगे। एजाज खान और एली गोनी निक्की तम्बोली को अपना निशाना बनाएंगे। वहीं अभिनव शुक्ला, राहुल महाजन और अर्शी खान विकास गुप्ता की क्लास लगाएंगे। टास्क के दौरान राहुल महाजन तो ये तक कह देंगे कि विकास गुप्ता टॉयलेट का ही मनोरंजन कर सकते हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि इस टास्क के आखिर में 'एंटरटेनमेंट के नाम पर धब्बा' का टैग किस सदस्य को मिलने वाला है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.