मुंबई। बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अपने सिंगर हसबैंड निक जोनास के साथ अक्सर ही फैंस को कपल गोल देती नजर आती हैं। दोनों के सोशल मीडिया पोस्ट काफी वायरल होने के साथ-साथ बेहद पसंद भी किए जाते हैं। हालांकि अभी कोरोना काल चल रहा है तो इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे का और भी ज्यादा ख्याल रखना शुरू कर दिया है। साथ ही ये कपल एक और बीमारी को लेकर भी काफी संवेदनशील हो गया है।
हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने एक लीडिंग टेबलाइड को दिए इंटरव्यू में बताया कि कैसे उन्होंने और निक जोनास ने कोरोना वायरस के दौरान अपना खास ख्याल रखा और फिर उसके बाद इस बीमारी लेकर एक दूसरे का कैसे ध्यान रखते हैं।
कोरोना महामारी से बचने के लिए निक और प्रियंका एक-दूसरे की बीमारियों को लेकर और भी ज्यादा गंभीर हो गए हैं। अस्थमा होने की वजह से प्रियंका अपने बचाव में सारे काम कर रही हैं। इसमें पति निक उनका साथ दे रहे हैं।
प्रियंका चोपड़ा ने बताया कि निक टाइप 1 डायबिटिक हैं और इसीलिए वह दोनों ही कोरोना इन्फेक्शन को लेकर काफी सेंसिटिव हैं। प्रियंका ने आगे कहा कि,'मैं और निक बहुत बहुत ज्यादा ही सेफ्टी से रह रहे थे, क्योंकि निक को टाइप 1 डायबिटीज और मुझे अस्थमा की समस्या है। हम लोग हर चीज को लेकर सावधानी बरत रहे थे साथ ही किसी से मिलने में भी हम खासा देते थें।'
वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा जल्द ही फिल्म द व्हाइट टाइगर में नजर आएंगी। आखिरी बार वो फिल्म द स्काई इज पिंक में देखी गईं थी। इस फिल्म को सोनाली बोस ने डायरेक्ट किया था।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.