मुंबई। डायरेक्टर इंद्र कुमार जिन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक हिट मूवीज दिए हैं। जिसमें धमाल, टोटल धमाल, ग्रैंड मस्ती समेत कई और फिल्में शामिल हैं, वो एक बार फिर से एक नई मूवी लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम थैंक गॉड है। इस मूवी में अजय देवगन के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत भी नजर आने वाले हैं।
गुरुवार को अजय देवगन ने अपने अपकमिंग फिल्म 'थैंक गॉड' की अनाउंसमेंट की। जिसमें रकुल प्रीत और सिद्धार्थ मल्होत्रा अहम रोल में नज़र आएंगे। फिल्म थैंक गॉड की शूटिंग 21 जनवरी से शुरु होगी। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और अजय देवगन पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगे। अजय देवगन ने ट्वीट कर अपने फैंस को न्यू ईयर का तोहफा देते हुए लिखा,'मुझे अपनी अगली फिल्म 'थैंक गॉड' की घोषणा करते हुए खुशी महसूस हो रही है, जिसमें थोड़ी कॉमिडी भी है।' इस पोस्ट में उन्होंने फिल्म के अन्य कलाकारों सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत को टैग भी किया है और इंद्र कुमार के निर्देशन की बात कही है।
भूषण कुमार, अशोक ठकेरिया, किशन कुमार, सुनील खेत्रपाल, आनंद पंडित, और इंद्र कुमार मिलकर इस फिल्म का निर्माण करेंगे। इससे पहले भूषण कुमार और इंद्र कुमार मस्ती और धमाल जैसी फिल्में एक साथ बना चुके हैं। एक इंटरव्यू में भूषण कुमार ने कहा, थैंक गॉड एक दिलचस्प और धमाकेदार मूवी है। वह सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत के साथ दर्शकों के लिए कुछ नया लेकर आएंगे। फिल्म की शूटिंग 21 जनवरी से शुरू करने के लिए इंद्र कुमार काफी उत्साहित हैं। इंद्र कुमार ने कहा कि सभी तैयारी कर ली गई हैं और ये एक कॉमेडी मूवी होगी। सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत एक साथ अय्यारी और मरजांवा में नजर आ चुके हैं।
अजय देवगन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म मेडे को प्रोड्यूस करने जा रहे हैं। इस फिल्म में उन्होंने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को साइन किया है। जिसमें मशहूर यूट्यूबर कैरी मिनाटी के भी जुड़ने की जानकारी सामने आई है। फिल्म में अजय देवगन एक पायलट का किरदार निभाएंगे। इसके अलावा अजय 'द भुज', 'RRR' और मैदान जैसी फिल्मों में भी नजर आने वाले हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.