मुंबई। बॉलीवुड की मशहूर प्लेबैक सिंगर नेहा कक्कड़ ने अपनी सुरीली आवाज से हर किसी का मन मोह लिया है। इसके साथ ही उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स के जरिए भी फैंस को खूब एंटरटेन किया है। सिंगर अक्सर ही अपनी स्टाइलिश तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं, जिसपर फैंस भी दिल खोलकर प्यार लुटाते देखे जाते हैं। हाल ही में नेहा, रोहनप्रीत सिंह के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं। कई सारे वीडियोज के बाद अब इस कपल का एक और वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है। वीडियो में रोहनप्रीत सरेआम नेहा कक्कड़ के लिए अपना प्यार जताते नजर आ रहे हैं।
हाल ही में नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह एक साथ स्टार प्लस पर आने वाले शो तारे जमीं के सेट पर पहुंचे। इस शो में दोनों ने ना केवल ढेर सारी मस्ती की, बल्कि एक-दूजे के लिए प्यार भी जताया। शो में कपल को एक-दूसरे को रिंग पहनाते भी देखा गया। नेहा कक्कड़ ने खुद इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि होस्ट, नेहा और रोहनप्रीत से सवाल पूछती हैं कि सबसे ज्यादा ड्रामे कौन करता है। जिसपर रोहनप्रीत तुरंत नेहा की तस्वीर की तरफ इशारा कर देते हैं। लेकिन इसके तुरंत बाद ही नेहा कहती है,'बेबी कौन सबसे ज्यादा ड्रामे करता है'। इस पर रोहनप्रीत अपनी कही बात से मुकर जाते हैं, और कहते हैं,'मैं करता हूं, मैं करता हूं।' इस कपल की प्यार भरी मस्ती देख वहां मौजूद सभी लोग हंसने लग जाते हैं।
नेहा कक्कड़ के हालिया शेयर किए गए इस वीडियो को अबतक 29 लाख 69 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। साथ ही फैंस कमेंट कर कपल पर ढेर सारा प्यार बरसा रहे हैं। लोग कमेंट सेक्शन में दोनों को हमेशा साथ रहने की दुआएं देते देखे जा सकते हैं।
शादी के बाद सिंगर नेहा कक्कड़ सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 11 में बतौर जज नजर आ रही हैं। हाल ही में नेहा को लेकर एक बड़ी खुशखबरी सामने आई। सिंगर को यूट्यूब की तरफ से डायमंड अवॉर्ड मिला है। जिसे पाकर नेहा डायमंड अवॉर्ड पाने वाली पहली सिंगर बन गई हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.