---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। बॉलीवुड की प्लेबैक सिंगर नेहा कक्कड़ का करियर इन दिनों बुलंदियों के शिखर पर है। नेहा आजकल जिस भी फिल्ड में अपना हाथ आजमा रही हैं। हिट हो जा रही हैं। शादी के बाद सिंगर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 11 में बतौर जज नजर आ रही हैं। साथ ही वो अपने सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से भी जबरदस्त लाइमलाइट में बनी हुई हैं। इसी बीच नेहा को लेकर एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। सिंगर को यूट्यूब की तरफ से डायमंड अवॉर्ड मिला है। जिसे पाकर नेहा डायमंड अवॉर्ड पाने वाली पहली सिंगर बन गई हैं। इस बात की खुशी नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए शेयर की है।
दरअसल, नेहा कक्कड़ ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन पिक्चर्स में वो यूट्यूब की तरफ से मिले डायमंड अवॉर्ड को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। नेहा के चेहरे पर ये सम्मान मिलने की खुशी साफ देखी जा सकती हैं। वहीं अपनी खुशी को जाहिर करते हुए नेहा कक्कड़ ने कैप्शन में लिखा है,'इंडिया की पहली सिंगर जिन्हें यूट्यूब का डायमंड अवॉर्ड मिला है। ये सब मेरे परिवार के सपोर्ट के बिना नहीं हो पाता। मम्मी, पापा, टोनी भाई, सोनू दीदी और आप? मैं आप सभी को थैंक्यू कहना चाहूंगी। आप सभी को मेरा प्यार। थैंक्यू यूट्यूब इंडिया। मेरे नेहार्ट्स को थैंक्यू स्पेशयली। परिवार में आए नए मेंबर रोहनप्रीत सिंह को भी बहुत प्यार।'
नेहा कक्कड़ को मिले इस खास सम्मान पर उनके पति रोहनप्रीत सिंह ने भी अपनी खुशी जाहिर की है। पोस्ट पर कमेंट करते हुए रोहन ने लिखा है,'मेरी खूबसूरत क्वीन को बहुत बधाई। तुम्हारे लिए कुछ भी इम्पॉसिबल नहीं है बाबू। तुम सुपरस्टार हो। अभी और अच्छा होना बाकी है। भगवान का आशीर्वाद तुम पर बने रहे'। नेहा की इस अचिवमेंट से उनके फैंस काफी ज्यादा खुश हैं। साथ ही कमेंट सेक्शन में लोग उनको बधाइयां देते नहीं थक रहे हैं।
कुछ ही समय पहले नेहा कक्कड़ ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ और तस्वीरें शेयर की थी। जिसमें से एक में वो किचन में तो दूसरे में लिविंग रूम में देखी गईं। इस दौरान नेहा का येलो क्लासी लुक भी फैंस को काफी पसंद आया।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.