---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। बॉलीवुड इंडस्ट्री की बेहतरीन सिंगर और 'बिग बॉस ओटीटी' की धाकड़ कंटेस्टेंट नेहा भसीन (Neha Bhasin) सुर्खियों में रहना बखूबी जानती हैं। हालांकि, इस बार एक्ट्रेस की लाइमलाइट में रहने की वजह उनके भाई की शादी बनी है। नेहा के भाई अनुभव भसीन (Anubhav Bhasin) ने अपनी यूक्रेन वाली गर्लफ्रेंड के साथ शादी रचा ली है, जहां नेहा को अपने ग्लैमरस अंदाज से जलवा बिखेरते देखा गया है। सिंगर के भाई की वेडिंग की तस्वीरें अब इंटरनेट पर ताबड़तोड़ वायरल हो रही हैं।
नेहा भसीन के भाई अनुभव ने अपनी गर्लफ्रेंड Anna Horodetska संग साउथ दिल्ली में सात फेरे लिए हैं। बताते चलें कि रूस और यूक्रेन के बीच जब लड़ाई छिड़ी तो उस वक्त Anna Horodetska यूक्रेन स्थित कीव में थीं, लेकिन वह 17 मार्च को देश छोड़कर भारत आ गई थीं। अनुभव ने दुल्हन अन्ना के साथ अपनी वेडिंग पिक्चर्स इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। साथ में एक प्यारा-सा कैप्शन भी लिखा है।
और पढ़िए -Ranbir Alia Wedding: Imtiaz Ali ने रणबीर-आलिया की शादी पर तोड़ी चुप्पी, बयान जान खुश हो जाएंगे आप
वेडिंग तस्वीरों को साझा करते हुए अनुभव भसीन ने लिखा,'जिस दिन से हम मिले हैं उस दिन से हमारी जर्नी बेहद क्रेजी रही है। लेकिन साथ में हमने हर परेशानी और मुसीबत का सामना किया। बेबी मैं तुम्हारे साथ नई जिंदगी शुरू करने को लेकर बेताब हूं। वेलकम होम।' नेहा भसीन ने भी अपनी भाभी का स्वागत शानदार तरीके से किया है। सिंगर ने वेडिंग की पिक्चर्स को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,'लव यू अन्ना, अनू।'
नेहा और अनुभव भसीन का पोस्ट सामने आते ही इंटरनेट पर छा गया है और लोग इसपर बेहतरीन प्रतिक्रियाएं देते देखे जा रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स ने अनुभव की गर्लफ्रेंड की बहादुरी की दिल खोलकर तारीफ की और शादी के लिए ढेर सारी बधाइयां दी। बता दें कि अनुभव भसीन और Anna Horodetska ने 2019 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था। 18 मार्च को अन्ना ने अनुभव को शादी का प्रपोजल दिया और उन्होंने ‘हां’ कहा दिया। वहीं, अब कपल शादी के बंधन में बंधकर हमेशा के लिए एक-दूजे का हो गया है।
और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here- News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.