---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। एकता कपूर के मोस्ट लव्ड शोज में से एक 'नागिन' का 6वां सीजन भी जल्द ही टेलीकास्ट होने वाला है। जबसे इस शो की घोषणा की गई थी, तबसे ही इसकी लीड एक्ट्रेस को लेकर तमाम कयास लगाए जा रहे थे। एकता कपूर ने भी इसपर चुप्पी साधे रखी थी। मगर रविवार 31 जनवरी की रात 'बिग बॉस 15' के फिनाले पर नागिन का चेहरा सामने आ ही गया। वो कोई और नहीं बल्कि बिग बॉस15 की ही विनर तेजस्वी प्रकाश निकलीं।
क्योंकि अब नागिन के चेहरा सामने आ ही गया है, तो अब मेकर्स ने भी इसका पहला प्रोमो जारी कर दिया है, जिसमें तेजस्वी प्रकाश को नागिन के रूप में देखा जा सकता है। इतना ही नहीं प्रोमो के साथ एपिसोड के टेलीकास्ट की तारीख की भी घोषणा की गई है। बात करें प्रोमो की तो, वीडियो की शुरुआत में तेजस्वी का क्लोजअप शॉट है, जहां उनकी आंखें चमकती दिखाई दे रही हैं। वहीं बैकग्राउंड में एक आवाज आती है, जिसमें कहा जा रहा है कि 'आ रही है वो, एक ऐसी साजिश से बचाने जो पूरी दुनिया में महामारी फैला देगी। बदल रही है दुनिया। बदल चुकी है नागिन। 12 फरवरी से शनिवार-रविवार रात 9 बजे।'
और पढ़िए - Bigg Boss के बाद Pratik Sehajpal ने शेयर किया वीडियो, ट्रोफी ना मिलने को लेकर कही ये बात
कलर्स के इंस्टाग्राम अकाउंट पर जारी किए गए इस वीडियो को देखने के बाद फैंस भी जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। लोगों को ये प्रोमो काफी पसंद आ रहा है। कमेंट बॉक्स पर नजर डालें तो एक यूजर ने लिखा, 'तेजू रॉक हेटर्स शॉक।' वहीं दूसरे ने लिखा है, 'शो जीतने की वही हकदार हैं।' एक और ने लिखा 'नागिन को लेकर मैं बहुत एक्साइटेड हूं।' तो अन्य ने लिखा, 'हॉट नागिन उफ्फ।'
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.