---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के जरिए होस्ट किया जाने वाला रियलिटी शो 'लॉकअप' (Lock Upp) को उसका पहला विनर मिल गया है। इसके खिताब पर स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) ने अपना नाम दर्ज कराया है। वहीं, शो जीतने के बाद मुनव्वर बकायदा जुलूस लेकर मुंबई के डोंगरी पहुंचे थे और अपने फैंस को शुक्रियाअदा करते देखे गए थे। इसके बाद मुनव्वर ने 10 मई की रात 9.30 बजे इंस्टाग्राम लाइव किया। इस लाइव सेशन से 1.4 लाख (140k) लोग जुड़े थे, जिन्होंने एक-एक कर कॉमेडियन से कई सवाल दागे। इसी सेशन के दौरान एक शख्स ने सुनील पाल के जरिए उनपर लगाए गए आरोप को लेकर सवाल पूछ दिया, जिसपर मुनव्वर बड़ा बयान देते देखे गए।
दरअसल, 27 फरवरी 2022 यानी लॉकअप के प्रीमियर वाले दिन कॉमेडियन सुनील पाल (Sunil Pal) को भी बुलाया गया था। इस दौरान सुनील आते ही मुनव्वर फारूकी पर शब्दों के बाण चलाने लगे थे। सुनील ने मुनव्वर पर अश्लील जोक्स बनाने का आरोप लगाया था। साथ ही बातों-बातों में मुनव्वर को 'आतंकी' कह दिया था। इसी का जवाब मुनव्वर ने अपने लाइव के जरिए पेश किया है। स्टैंटअप कॉमेडियन ने लाइव में कहा,'सुनील पाल भाई तो चालू ही हो गए थे। बंद ही नहीं हो रहे थे। क्या भड़के हुए थे मेरे पे। मैं बोला- सुनील भाई, मैंने तुम्हारा क्या बिगाड़ा है यार।'
और पढ़िए - Haryanvi Trending Dance: मानवी ने स्टेज पर चढ़ दिखाई गदर जवानी, झूमने पर मजबूर हुए लोग
सुनील पाल ने अपने एक पोस्ट के जरिए मुनव्वर को टारगेट करते हुए लोगों से कॉमेडी को अश्लीलता से बचाने के लिए कहा था। इस पोस्ट का जवाब देते हुए भी मुनव्वर ने लाइव में कहा,'आपके जैसे ही मैं भी कॉमेडी की रिस्पेक्ट और प्यार करता हूं। प्लीज ऐसा मत कहिए कि मेरी वजह से कॉमेडी खतरे में है। आपको अपनी राय देने का पूरा अधिकार है। हम सब मिलकर कॉमेडी को बचा सकते हैं। आपका तरीका अलग है और मेरा अलग है। जब आप स्टेज पर आए तो आपको लगा होगा कि मैं अनादर कर रहा था लेकिन ऐसा नहीं था। और अगर आपको ऐसा लगता है तो बता दूं मेरा वैसा मतलब नहीं था। आपने कहा था- औकात नहीं है मेरी, औकात बना लेंगे।'
मुनव्वर फारूकी ने इस लाइव सेशन में अपने लॉकअप को-कंटेस्टेंट्स को लेकर भी बात की। मुनव्वर ने शो खत्म होने के बाद पहली बार अंजलि अरोड़ा (Munawar Faruqui On Anjali Arora) का जिक्र किया। कॉमेडियन ने कहा,'अंजलि बहुत अच्छी लड़की है. बहुत अच्छी दोस्त है और हम लोगों का बॉन्ड भी बहुत अच्छा था. हम लोगों ने गेम भी बढ़िया से खेला. मैं चाहता हूं कि उसे खूब सारा काम मिले…उसके पास वैसे भी बहुत सारा काम है… वह बोलती थी कि अभी उसके 10-12 म्यूजिक वीडियो आने वाले हैं बड़े-बड़े स्टार्स के साथ, तो मैं चाहता हूं कि वह भी अच्छा करे। शो से पहले ही वह बहुत नाम कमा चुकी थी।'
और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.