---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। रियलिटी शो 'लॉकअप' (Lock Upp) का विनर बनने के बाद से ही स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) हेडलाइंस का हिस्सा बने हुए हैं। मुनव्वर के वर्कफ्रंट से लेकर उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स तक की तमाम जानकारियां सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। साथ ही उनकी मिस्ट्री गर्ल नाजिल (Naazil) भी सुर्खियों में आ चुकी हैं। दरअसल, लॉकअप का खिताब जीतने के बाद मुनव्वर ने मिस्ट्री गर्ल (Munawar Faruqui Girlfriend) संग एक रोमांटिक तस्वीर साझा कर सबको हैरान कर दिया था। वहीं, अब इस कपल की कुछ और रोमांटिक तस्वीरें इंटरनेट पर ताबड़तोड़ वायरल हो रही हैं।
और पढ़िए – Dhinchak Pooja का नया गाना 'एक और सेल्फी लेने दो' आउट, वीडियो में दिखा ग्लैमरस लुक
मुनव्वर फारूकी की गर्लफ्रेंड ने इस रिश्ते पर मुहर लगाते हुए कुछ बेहतरीन तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Naazil Instagram) पर साझा की हैं। नाजिल के जरिए शेयर की गई इन 9 पिक्चर्स की सीरीज में वो अपना बर्थडे सेलिब्रेट करती नजर आ रही हैं। गौर करने वाली बात ये है कि इस दौरान मुनव्वर भी उनके साथ देखे जा रहे हैं। फोटोज में मुनव्वर कभी अपनी लेडी लव का हाथ थामे तो, कभी उन्हें गले लगाकर रोमांटिक पिक्चर क्लिक कराते देखे जा सकते हैं।
फोटोज में दोनों ने ट्यूनिंग बिठाते हुए सेम कलर की टी-शर्ट पहन रखी है। साथ ही नाजिल के कैप्शन से साफ होता है कि वो मुनव्वर की जीत और अपने बर्थडे का जश्न एक साथ सेलिब्रेट कर रही हैं। नाजिल ने कैप्शन में लिखा है,'एक साथ दो सेलिब्रेशन।' कपल की तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गई हैं, और अबतक इसे इंस्टाग्राम वर्ल्ड में 1 लाख 19 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
और पढ़िए – Bharti Singh फिर बनेंगी मां, प्लानिंग कर बोलीं- अब एक बेटी...
मुनव्वर और नाजिल की पिक्चर पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है,'मुबारक भाभी।' वहीं दूसरे ने लिखा, 'परफेक्ट जोड़ी।' बता दें कि नाजिल को लॉकअप जीतने के बाद मुनव्वर संग स्पॉट किया गया था। इस शो की विनिंग पार्टी में नाजिल और मुनव्वर एक साथ डांस करते भी देखे गए थे। कॉमेडियन अपनी गर्लफ्रेंड को ‘बब्बी‘ कहकर पुकारते हैं और उन्होंने शो के दौरान भी कई बार गर्लफ्रेंड को याद करते हुए इसी नाम से पुकारा था।
और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.