---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। रियलिटी शो 'लॉकअप' के विनर मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) शो से बाहर आने के बाद और ज्यादा सुर्खियों में बने हुए हैं। शो जीतने के बाद ही स्टैंडअप कॉमेडियन ने मिस्ट्री गर्ल संग एक तस्वीर साझा की थी, जो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैली और लोग जानने को बेताब हो गए कि आखिर दोनों के बीच रिश्ता क्या है। हालांकि, बीते दिन मुनव्वर ने जब गर्लफ्रेंड नाजिल (Naazil) का बर्थडे मनाया तो सबको ये कन्फर्म हो गया कि दोनों एक-दूजे को डेट कर रहे हैं। इस दौरान कपल की रोमांटिक तस्वीरें भी इंटरनेट पर वायरल हुई थीं। वहीं, अब मुनव्वर ने खुद चुप्पी तोड़ते हुए नाजिल संग अपने रिश्ते को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं।
नाजिल को एक साल से जानते हैं मुनव्वर
ईटाइम्स टीवी से बातचीत में मुनव्वर ने 'लॉकअप' शो में नाजिल संग अपने रिश्ते को छिपाए रखने पर बयान देते हुए कहा,'मैं नाजिल को एक साल से जानता हूं और हम कुछ महीनों से डेट कर रहे हैं। ‘लॉक अप’ शो के अंदर की स्थिति नाजिल के बारे में बात करने के लिए सही नहीं थी। हालांकि मैं शो के अंदर था और नाजिल बाहर थी। ऐसे में मैंने बाहरी दुनिया के लिए उसकी पहचान को उजागर न करना ही ठीक समझा।'
और पढ़िए - Shweta Tiwari और Palak Tiwari की जोड़ी है सुपरहिट, मां बेटी ने फिर जीता फैंस का दिल
नाजिल के लिए प्रोटेक्टिव हैं मुनव्वर
मुनव्वर ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'हमारे जीवन के अलग-अलग पहलू हैं, जिनके बारे में हम प्रोटेक्टिव हैं। मुझे नहीं लगता कि हमारे प्रियजनों के बारे में प्रोटेक्टिव होना गलत है और फिर जैसे ही मैं शो से बाहर आया, मैंने तुरंत उसकी तस्वीर पोस्ट की।' मुनव्वर ने ये भी बताया कि शो का हिस्सा बनने के बाद वो ज्यादा एक्सप्रेसिव हो गए हैं। स्टैंडअप कॉमेडियन ने कहा,'मैंने शो के अंदर अलग-अलग चीजों का अनुभव किया है, यह सिर्फ अंदर जाने और इसे जीतने के बारे में नहीं था।‘लॉक अप’ मेरे लिए एक सीखने का भी एक्सपीरियंस था। शो की वजह मैं और ज्यादा एक्सप्रेसिव हो गया हूं, जो नहीं कहता था, वो भी अब कहने लगा हूं।'
नाजिल की इस खूबी पर फिदा हैं मुनव्वर
मुनव्वर ने नाजिल की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा,'मैं बहुत-बहुत खुश हूं कि मैं जिस तरह के इंसान के साथ हूं, वह बहुत स्मार्ट, इंटेलिजेंट और मैच्योर है। साथ ही वह बहुत समझदार है और यही वजह है कि हम साथ हैं। अगर हम एक साथ हैं तो हम में कुछ न कुछ खूबियां तो होंगी ही।' इस तरह मुनव्वर ने नाजिल संग अपने रिश्ते पर मुहर लगाते हुए अपना रिश्ता ऑफिशियल कर दिया है।
और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.