---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) बीते दिन दिए अपने एक बयान से नॉर्थ बेल्ट में जबरदस्त सुर्खियां बटोर रहे हैं। एक्टर ने 'अदिवि शेष' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर कहा था,"मुझे हिंदी फिल्मों से कई ऑफर्स मिलते हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता है कि वो लोग मुझे अफॉर्ड कर सकते हैं। मैं ऐसी इंडस्ट्री में काम नहीं करना चाहता, जो मुझे अफॉर्ड ही नहीं कर सकती है"। एक्टर का ये बयान सामने आते ही छा गया, हालांकि उन्होंने इसे लेकर माफी भी मांग ली है। वहीं, अब बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर मुकेश भट्ट (Mukesh Bhatt) मुकेश के समर्थन में उतरते नजर आए हैं।
इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान मुकेश भट्ट ने कहा, 'अगर बॉलीवुड इंडस्ट्री उनकी प्राइस अफॉर्ड नहीं कर सकती तो ये अच्छी बात है। मैं उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं। जहां से वो हैं मैं उसका सम्मान करता हूं । उनके पास टैलेंट है और इस टैलेंट के लिए 'X' फैक्टर भी है, जिसे उन्होंने कई वर्षों में तैयार किया है। वह एक सफल एक्टर हैं और यदि बॉलीवुड उनकी उम्मीदों पर खरी नहीं उतरती है तो इसमें गलत कुछ भी नहीं है। मैं उन्हें ऑल दे बेस्ट कहता हूं।'
और पढ़िए - Kangana Ranaut ने की अनन्या पांडे की बुली! जीभ से नाक छूकर यूं उड़ाया मजाक
मुकेश भट्ट यहीं नहीं रुके और उन्होंने आगे कहा,'अगर मैं किसी के लिए फ्री में काम करना चाहता हूं तो यह मेरी अपनी चॉइस है और यदि में किसी के लिए 100 करोड़ चार्ज कर रहा हूं तो यह भी मेरी ही चॉइस है। मैंने कई सितारों के साथ कोट प्राइस से हाफ में काम किया है कइयों के साथ इसके उलट। डायरेक्टर्स , एक्टर्स, हीरो सबकी फीस बदलती जाती हमारे ताल्लुक के आधार पर।'
दूसरी तरफ, महेश बाबू ने बीते दिन अपने बॉलीवुड डेब्यू पर दिए कॉन्ट्रोवर्सियल बयान पर सफाई दी। महेश ने पुष्टि की कि वो ऐसी तेलुगु फिल्में बनाना चाहते हैं जो सीमाओं को लांघ सकें। हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में महेश से बॉलीवुड के खिलाफ उनके बयान की प्रतिक्रियाओं के बारे में पूछा गया था। इसपर उन्होंने जवाब दिया, 'जैसा कि मैंने हमेशा कहा है, मैं तेलुगु फिल्में बनाना चाहता हूं और आशा करता हूं कि वे देश भर में अच्छा प्रदर्शन करें।'
और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.