---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) और मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) पहली बार एक साथ पर्दे पर जोड़ी बनाने जा रहे हैं और इस अनटाइटल्ड फिल्म का नाम अब सामने आ चुका है। सच्ची घटनाओं पर आधारित, क्राइम थ्रिलर फीचर फिल्म में आदित्य रॉय कपूर पहली बार दो पूरी तरह से अलग अवतार में दोहरी भूमिका निभाते दिखेंगे, जबकि मृणाल ठाकुर को पुलिस वाले की भूमिका निभाती नजर आएंगी। फिल्म का नाम 'गुमराह' (Gumraah) है।
इस थ्रिलर फिल्म में आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर तीखे अंदाज में एक दूसरे के आमने-सामने देखे जाएंगे। आदित्य रॉय कपूर ने फिल्म का पहला शेड्यूल पूरा भी कर लिया है और अब मृणाल ठाकुर के साथ दूसरा शेड्यूल शुरू करेंगे, जो मुंबई में ही शूट हो रहा है। इनके अलावा रोनित रॉय भी जल्द ही शूटिंग में शामिल होंगे।
और पढ़िए - Dhinchak Pooja का नया गाना 'एक और सेल्फी लेने दो' आउट, वीडियो में दिखा ग्लैमरस लुक
इस फिल्म से वर्धन केतकर बतौर निर्देशक डेब्यू करने जा रहे हैं, जिसका निर्माण भूषण कुमार की टी-सीरीज़ और मुराद खेतानी के सिने 1 स्टूडियो द्वारा किया जा रहा है। 'गुमराह' तेलुगु फिल्म 'थडम' की रीमेक है। मृणाल, जिन्होंने ऋतिक रोशन-स्टारर 'सुपर 30' और जॉन अब्राहम की 'बाटला हाउस' जैसी फिल्मों में अभिनय किया है, उन्होंने पहले कहा था कि वो कहानी सुनते ही फिल्म करने के लिए मान गई थीं।
मृणाल ने एक बयान में कहा, "मेरा किरदार बहुत दिलचस्प है और एक पुलिस वाले की भूमिका निभाना मेरी विशलिस्ट में है। ये मेरे द्वारा अब तक निभाए गए सभी किरदारों से बहुत अलग भूमिका होगी और मैं दर्शकों को इसे देखने का इंतजार कर रही हूं।"
मगीज़ थिरुमेनी द्वारा निर्देशित साल 2019 की तमिल एक्शन थ्रिलर में अरुण विजय को तान्या होप, स्मृति वेंकट और विद्या प्रदीप के साथ दोहरी भूमिका में दिखाया गया है।
और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.