---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। सोशल मीडिया सेंसेशन मिस्टर फैजू (Mr Faisu) यानी फैजल शेख (Faisal Shaikh) इस बार रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 12' (Khatron Ke Khiladi 12) का हिस्सा बने हैं। इसी बीच फैजल, केपटाउन में 'बॉस लेडी' रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) संग फ्लर्ट करते देखे गए हैं। हालांकि, फैजू के फ्लर्ट करने पर रुबीना जो जवाब देती हैं, उसे सुन फैजल का सिर चकरा जाता है।
फैजल खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर रुबीना दिलैक के साथ का एक वीडियो (Faisal Rubina Video) पोस्ट किया है। इस क्लिप में फैजू, रुबीना से फ्लर्ट करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में फैजल को रुबीना से सवाल करते देखा जा रहा है,'एक बात बताओ...तुम्हें खूबसूरत लड़के पसंद हैं या इंटेलिजेंट।' इस पर दिया गया रुबीना का जवाब चौंकाने वाला है , साथ ही उसे सुन फैजल भी सोच में पड़ जाते हैं।
और पढ़िए - Koffee With Karan 7 में अक्षय कुमार संग आएगी ये टॉलीवुड हसीना, फैंज का बज हाई
फैजल के सवाल का जवाब देती हुई रुबीना कहती हैं,'दोनों में से कोई नहीं, सिर्फ तुम।' ये कहकर रुबीना आगे बढ़ जाती हैं और फैजल सोच में आ जाते हैं। इस पोस्ट को साझा करते हुए मिस्टर फैजू ने कैप्शन में लिखा है,'बात कुछ समझ में ना आई रुबीना दिलैक।' फैजल का ये वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है और अबतक इसे इंस्टाग्राम वर्ल्ड में 5 लाख 88 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
फैजल-रुबीना के फनी वीडियो (Faisal Rubina Funny Video) पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है,'बॉस लेडी के साथ सोशल मीडिया किंग।' दूसरे ने लिखा,'ये क्या कह दिया।' वहीं, खुद रुबीना ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है,'मेरी तो हंसी ही नहीं रुक रही है।' साथ ही बाकी फैंस भी दोनों स्टार्स की तारीफें करते हुए हंसने और लव वाला इमोजी ड्रॉप करते नजर आए हैं।
और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.