मुंबई। मिर्जापुर के धमाकेदार प्रदर्शन के बाद मिर्जापुर 2, 23 अक्टूबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रहा है। इसी बीच फैंस के एक्साइटमेंट को और ज्यादा हाई करने के लिए सीरीज के कई टीजर आउट करने के बाद इसका दमदार ट्रेलर भी आउट हो चुका है। जिसने यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है।
ट्रेलर की दमदार शुरुआत होती है कालीन भईया की आवाज के साथ जो कहते हैं, 'जो आया है वो जाएगा भी...बस मर्जी हमारी होगी। गद्दी पर चाहे हम रहें या मुन्ना, नियम सेम होगा।' तभी आवाज आती है मुन्ना भईया की जो इसमें एक और नियम जोड़ते हैं जिसके मुताबिक,'मिर्जापुर की गद्दी पर बैठने वाला कभी भी नियम बदल सकता है।'
वहीं ट्रेलर में गुड्डू भईया भी बदले की आग में जलते नजर आ रहे हैं। जिन्होंने ठान लिया है कि इस बार बदला भी लेना है और मिर्जापुर भी। वहीं पढ़ाकू गोलू का भी अलग ही अवतार देखने को मिल रहा है वो इस सीजन में किताबें छोड़ बंदूक चलाती दिखाई देने वाली हैं। साथ ही ट्रेलर में कई ट्वीस्ट एंड टर्नस देखने को मिल रहे हैं जिससे साबित हो रहा है कि इस बार मिर्जापुर में बहुत कुछ बदलने वाला है।
पहले सीज़न के आखिरी एपिसोड में दिखाया गया था कि कालीन भैया यानि पंकज त्रिपाठी के बेटे मुन्ना यानि दिव्येंदु शर्मा ने गुड्डू के छोटे भाई बब्लू और उसकी पत्नी स्वीटी गुप्ता को मार दिया था और गुड्डू को जख्मी हालत में छोड़ दिया था, जिसे स्वीटी की बहन गोलू बचाकर ले जाती है। यानि गुड्डू के सामने खुद को बचाने का एक ही रास्ता है कि वो खुलकर मारे और अपने साथ हुए गलत का बदला लें।
मिर्जापुर 2 में एक्टर पंकज त्रिपाठी, दिव्येंदु, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, रसिका दुगल और हर्षिता शेखर गौड़ पहले सीज़न से अपनी भूमिकाओं को फिर से आगे बढ़ाएंगे। नए सीज़न में विजय वर्मा, प्रियांशु पेंदुली और ईशा तलवार के साथ कुछ दिलचस्प जोड़ियां हैं। सीजन 2 का निर्देशन गुरमीत सिंह और मिहिर देसाई ने किया है।
बता दें कि लोकप्रिय क्राइम ड्रामा वेब सीरीज मिर्जापुर 2, 23 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है। इस सीरीज की रिलीज को लेकर फैंस में अच्छा खासा बज बना हुआ है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.