---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। मशहूर पंजाबी सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) का स्वयंवर 'मीका दी वोहटी' (Swayamvar - Mika Di Vohti) की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। इस शो में 12 हसीनाएं, मीका की दुल्हन बनने का ख्वाब लेकर आई हैं। इसी कड़ी में शो से जुड़ा एक वीडियो (Swayamvar - Mika Di Vohti Promo) इंटरनेट पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है, जिसमें मीका एक हसीना संग जाम छलकाते और रोमांटिक डांस करते नजर आ रहे हैं।
स्टार भारत ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर 'मीका दी वोहटी' का एक प्रोमो (Mika Di Vohti Promo) जारी किया है। इस प्रोमो वीडियो में मीका सिंह, कलकत्ता की हसीना प्रांतिका दास संग जाम छलकाते और रोमांटिक डांस करते देखे जा रहे हैं। क्लिप में दोनों की शानदार केमेस्ट्री दिल जीतने वाली है, साथ ही फैंस भी इसे देखकर शो को आगे देखने के लिए और ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं।
और पढ़िए - Mika Di Vohti: Mika Singh ने प्रीमियर नाइट पर ही भर दी थी इस हसीना की मांग, वीडियो में देखें सुबूत
यहां देखें प्रोमो-
वीडियो में मीका सिंह, ग्रे कलर के ब्लेजर और ब्लू डेनिम जींस में काफी डैशिंग लगे हैं। वहीं, प्रांतिक दास ग्रीन कलर के गाउन में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। इस वीडियो को अबतक इंस्टाग्राम वर्ल्ड में 2 हजार 500 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं, इसपर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है,'हाहाहा...बहुत खराब है ये।' दूसरे ने लिखा,'कुछ भी चल रहा है।' एक अन्य लिखते हैं,'आगे-आगे देखो होता है क्या।'
और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.