---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। मशहूर पंजाबी सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) के शो ‘स्वयंवरः मीका दी वोहटी’ (Swayamvar: Mika Di Vohti) का इंतजार कल यानी 19 जून को खत्म होने जा रहा है। फाइनली ये शो स्टार भारत पर रात 8 बजे दस्तक देने वाला है। वहीं, शो की शुरुआत से पहले इससे जुड़े बेहतरीन प्रोमोज और वीडियोज (Mika Di Vohti Video) आउट हो रहे हैं। इससे जुड़ा लेटेस्ट वीडियो (Mika Singh Swayamvar Video) खूब लाइमलाइट बटोर रहा है, जिसमें कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma), मीका सिंह की चुटकी लेते नजर आ रहे हैं।
मीका सिंह के स्वयंवर की प्रीमियर नाइट से जुड़े वीडियो (Mika Singh Swayamvar) को instantbollywood ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। इस क्लिप में पहले तो मीका के लिए आईं हसीनाओं की झलक दिखाई गई है। तो वहीं, आगे कपिल शर्मा को मीका (Kapil Mika Video) से मजे लेते देखा जा रहा है। वीडियो में कपिल कहते नजर आ रहे हैं,'मुझे डर है कि आप 12 की 12 लड़कियां ना ले जाओ।' ये कहने के बाद कपिल और वहां मौजूद सभी सिंगर्स हंसने लगते हैं।
मीका सिंह के स्वयंवर से जुड़े एक वीडियो को विरल भयानी ने भी साझा किया है। जिसमें कॉमेडियन कपिल कहते नजर आ रहे हैं,'लड़की कॉलेज से आकर खुश होकर बोलती है कि मां मेरे लिए मीका का रिश्ता आया है। इस पर लड़की की मां कहती हैं कि उसका रिश्ता मेरे लिए भी आया था।' इस मस्ती मजाक के बाद मीका अपनी दिल की बात बोलते नजर आते हैं।
कपिल मीका से पूछते हैं कि क्या आप का शादी करने का दिल है? इस पर मीका कहते हैं कि हां बिल्कुल मैं शादी के लिए तैयार हूं बस इंतजार है कि कब कोई खूबसूरत लड़की आए जिसे देख मेरे दिल की घंटी बजे।सोशल मीडिया पर मीका और कपिल की यह जुगलबंदी खूब वायरल हो रही है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.