---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। मीका का स्वयंवर 'मीका दी वोटी' (Swayamvar - Mika Di Vohti) जोरो-शोरों से आगे बढ़ रहा है। 19 जून को हुए इस शो के ग्रैंड प्रीमियर में 12 हसीनाएं एंट्री लेती नजर आई थीं। हालांकि शो शुरुआत के दो दिन बाद ही मीका सिंह ने एक नहीं, दो नहीं बल्कि चार हसीनाओं को तगड़ा झटका दे दिया है। शो से चार राजकुमारियां बाहर (Mika Di Vohti Eliminatiom) हो गई हैं। साथ ही दो को प्यार का नजराना के रूप में कंगन दिया गया है।
'स्वयंवर'- 'मीका दी वोटी' के लेटेस्ट एपिसोड (Mika Di Vohti Promo) में मीका सिंह ने दो हसीनाओं संग अपनी सबसे ज्यादा बॉन्डिंग होने की बात कुबूली और इसके तहत बुशरा शेख (Bushra Sheikh) और प्रांतिका दास (Prantika Das) को प्यार का नजराना के रूप में कंगन पहनाया। लेकिन इसके अगले ही पल शो के होस्ट शान ने बाकी राजकुमारियों को तगड़ा झटका दिया। शान ने बोला कि अभी शो से पहला एलिमिनेशन होगा।
और पढ़िए - Shehnaaz Gill ने एयरपोर्ट पर मुंह छिपा लगाई दौड़, यूजर बोला- 'ऐसे ही भागती...
शान की अनाउंसमेंट के बाद मीका सिंह ने एक नहीं, दो नहीं बल्कि चार हसीनाओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया। मीका ने निशा दुबे, रश्मि, पूनम सूद और प्रतीक्षा दास को शो के शुरुआती समय में ही एलिमिनेट कर दिया। इस तरह ये लड़कियां मीका के साथ बिना किसी इंट्रैक्शन के ही बाहर हो गईं। वहीं, बाकी बची आठ हसीनाएं गेस्ट बनकर आईं टेलीविजन एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी के कहने पर मीका के साथ 'स्पीड डेटिंग' (Speed Dating) गेम खेलती नजर आएंगी।
बताते चलें कि स्वंयवर में प्यार का कंगन देने के बाद मीका सिंह दोनों राजकुमारियों बुशरा शेख (Bushra Sheikh) और प्रांतिका दास (Prantika Das) के साथ डेट पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने लड़कियों के साथ ढेर सारी बातें की साथ ही रोमांटिक डांस कर फैंस के बज को हाई करते देखे गए।
और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.