---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। 'मेट गाला 2021' (Met Gala 2021) में दुनियाभर की तमाम हस्तियों ने अपना जलवा बिखेरा है। इस इवेंट के दौरान जेनिफर लोपेज (Jennifer Lopez), रिहाना (Rihanna), मेगन फॉक्स (Megan Fox), केंडल जेनर (Kendall Jenner), कैमिला कैबेलो (Camila Cabello), बिली इलिश (Billiee Ilish) जैसे सितारे रेड कारपेट पर अपना जलवा बिखेरते नजर आएं। वहीं, इन सब में सबसे ज्यादा सुर्खियों में किम कार्दशियन (Kim Kardashian) रहीं। हालांकि अब इंडियन फैंस इस इवेंट को रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के बिना अधूरा बताने लगे हैं।
दरअसल, किम कार्दशियन अपने मेट गाला लुक (Kim Kardashian Met Gala Look) को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस दौरान उन्हें काले बालेनियागा में सिर से पांव तक ढके देखा गया। जिसे देख फैंस की भी हंसी छूट गई और इसी कारण किम को लेकर एक से बढ़कर एक मीम्स इस समय सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। एक तरफ किम को ट्रोल करने का सिलसिला जारी है, तो वहीं दूसरी तरफ यूजर्स ने रणवीर सिंह को भी आड़े हाथों ले लिया है।
रणवीर सिंह अक्सर ही अपने अतरंगी और अजीबो-गरीब ड्रेसिंग सेंस को लेकर सुर्खियो में छाए रहते हैं। इसी वजह से फैंस का मानना है कि रणवीर के बिना इस साल का मेट गाला अधूरा रह गया है। साथ ही नेटिजन्स एक्टर के अतरंगी कपड़ों की तस्वीरों को साझा कर उन्हें ट्रोल करते नजर आ रहे हैं। फैंस का ये भी मानना है कि अगर रणवीर इस इवेंट का हिस्सा होते तो उन्हें पछाड़ पाना किम तो क्या किसी के बस की बात नहीं होती।
और पढ़िए - Met GALA 2021: इस साल किसी एक्ट्रेस ने नहीं बल्कि इस बिजनेस वुमन ने भारत को किया रिप्रेजेंट
सोशल मीडिया पर फिलहाल रणवीर सिंह के अतरंगी कपड़ों की तस्वीरें छा गई हैं। जिन्हें देख यूजर्स अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। बता दें कि, 'मेट गाला 2021' का थीम ‘इन अमेरिकाः ए लेक्सिकन ऑफ फैशन’ (In America: A LExicon Of Fashion) रखा गया था। जिसमें हमेशा की तरह इस बार भी सितारों का अलग और स्टाइलिश अवतार देखने को मिला। वहीं, किम कार्दशियन की ड्रेस ने पूरी दुनिया के लोगों का हंसने का मौका दे दिया है।
और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.