---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। 'मदर्स डे' (Mother's Day) के मौके पर आज दुनियाभर में लोग अपनी अपनी मांओं को स्पेशल फील करवाने में लगे हुए हैं। ऐसे में बी-टाउन में भी सेलेब्स इस दिन को खास तरीके से मनाते देखे जा सकते हैं। तमाम बॉलीवुड सितारों ने अपने अपने तरीके से मां और सास को 'मदर्स डे' (Mother's Day 2022) विश किया। ऐसे में जब बात मां की हो रही है, तो बी-टाउन की सबसे हॉट एंड सिज्जलिंग मॉम को कैसे भूला जा सकता है। जी हां, हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) की, जो सिज्जलिंग एक्ट्रेस और मॉडल होने के साथ-साथ सुपरमॉम भी हैं।
मलाइका (Malaika Arora on being a working mother) ने कई बार मातृत्व पर खुलकर बात की है और बताया है कि इसने कैसे उनके जीवन और करियर को प्रभावित किया, साथ ही ये भी बताया कि 'काम करने वाली माँ' के अपराध बोध से वो कैसे निपटती थीं। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पेज एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपने बेटे अरहान खान के साथ अपने रिश्ते की यात्रा को दर्शाती देखी जा सकती हैं। वीडियो में मलाइका ये भी बताती हैं कि कैसे लोगों ने उनसे कहा कि प्रेग्नेंसी के बाद उनका करियर खत्म हो जाएगा और कैसे उन्होंने खुद से ऐसा कभी नहीं होने देने का वादा किया।
19 वर्षीय अरहान, मलाइका के पूर्व पति अरबाज खान के बेटे हैं। मलाइका और अरबाज की शादी 1998 में हुई थी और अरहान का जन्म 2002 में हुआ था। अरबाज और मलाइका ने 2017 में अपने रास्ते अलग कर लिए लेकिन अपने बेटे के साथ रहना जारी रखा। फिल्हाल वो एक्टर अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप में हैं।
हाल ही में ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के साथ बातचीत में, मलाइका ने अपनी गर्भावस्था को याद किया, जो तब हुआ जब वो अपने करियर के शुरुआती दिनों में थीं। वीडियो के सहारे मलाइका बताती हैं कि लोग उनसे कहा करते थे कि, जब मैं बच्चे की उम्मीद कर रही थी तो लोगों ने कहा "इससे आपका करियर खत्म हो जाएगा!"। उस समय, शादी के बाद, आपने शायद ही किसी एक्ट्रेस को पर्दे पर देखा हो। लेकिन स्वतंत्र होने की वकालत करने वाली महिलाओं द्वारा बड़े होने के कारण, मुझे पता था कि मातृत्व का मतलब सिर्फ एक और भूमिका निभाना था-माँ की भूमिका! मैंने अपनी गर्भावस्था-शटलिंग शो, और रिहर्सल के दौरान काम किया। और जब अरहान का जन्म हुआ तो मैंने उसे दुनिया देने का वादा किया था। मैंने खुद से भी वादा किया था- एक माँ होने की प्रक्रिया में मैं अपनी पहचान नहीं खोऊँगी। तब से, मैं दोनों वादों पर खरी उतरी हूं।"
मलाइका ने याद किया कि कैसे उन्होंने अपनी डिलीवरी के दो महीने बाद ही शो किया और उसके एक साल बाद 'काल' में एक डांस नंबर भी किया। मलाइका के इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। एक्ट्रेस के इस पोस्ट को खूब सराहना मिल रही है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.