---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। बॉलीवुड इंडस्ट्री पर विवादित बयान देकर माफी मांगने वाले टॉलीवुड सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) की फिल्म 'सरकारु वारी पाटा' (Sarkaru Vaari Paata), 12 मई को पर्दे पर रिलीज हो गई है। इस कॉमेडी-एक्शन-ड्रामा फिल्म को परसूराम पेटला ने लिखा और डायरेक्ट किया है। एक तरफ महेश के फैंस फिल्म की खूब प्रशंसा कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग ट्विटर पर फिल्म का मजाक उड़ाते नजर आए हैं।
महेश बाबू की फिल्म 'सरकारु वारी पाटा' की रिलीज का फैंस को लंबे समय से इंतजार था। हालांकि, अब ये इंतजार खत्म हो गया है और मूवी 12 मई, गुरुवार को पर्दे पर रिलीज हो गई है। अपने फेवरेट एक्टर की मूवी को देखने के लिए लोग सुबह से थिएटर में पहुंच रहे हैं। जहां कुछ लोग फिल्म को देख इसकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं, तो वहीं कुछ को फिल्म नापसंद आई है और वो अपनी भड़ास निकालने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेते देखे जा रहे हैं।
और पढ़िए - Suhana Khan के डेब्यू से मां गौरी खान गदगद, बेटी को दिया ये खास तोहफा
बताते चलें कि 'सरकारु वारी पाटा' फिल्म में महेश बाबू के अलावा कीर्ती सुरेश, समुथिरकानी, वेनेला किशोर, सुब्बाराजू, नधिया, सौम्या मेनन, पोसानी कृष्ण मुरली, तनिकेला भरणी और महेश मांजरेकर अहम रोल में हैं। फिल्म को लेकर ट्विटर पर रिएक्शन्स की बाढ़ आ गई है। आइए देखते हैं लोगों ने फिल्म को लेकर ट्विटर पर कैसी प्रतिक्रिया दी है-
महेश बाबू ने हाल ही में बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर विवादित बयान देते हुए कहा था,'मुझे हिंदी फिल्मों से कई ऑफर्स मिलते हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता है कि वो लोग मुझे अफॉर्ड कर सकते हैं। मैं ऐसी इंडस्ट्री में काम नहीं करना चाहता, जो मुझे अफॉर्ड ही नहीं कर सकती है।' इस बयान के बाद जबरदस्त बवाल मचा, जिसपर सफाई देते हुए एक्टर ने कहा,'जैसा कि मैंने हमेशा कहा है, मैं तेलुगु फिल्में बनाना चाहता हूं और आशा करता हूं कि वे देश भर में अच्छा प्रदर्शन करें।'
और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.