---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) का क्रेज ना केवल साउथ में हैं, बल्कि नॉर्थ में भी उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। हिंदी भाषी ऑडियंस कबसे इस इंतजार में हैं कि महेश बाबू बॉलीवुड में अपने पैर कब जमाएंगे। अब खुद महेश बाबू बॉलीवुड में अपने डेब्यू को लेकर कुछ ऐसा कह गए हैं, जिसे सुनने के बाद उनके फैंस का दिल टूट सकता है। दरअसल, महेश बाबू हाल ही में 'अदिवि शेष' के ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचे थे। यहीं उन्होंने एक ऐसा बयान दे दिया जो काफी समय से ट्रेंड कर रहा है।
.
और पढ़िए - Sapna Choudhary की कोर्ट में पेशी, जानें पूरा मामला
अपने बयान में महेश बाबू ने बॉलीवुड डेब्यू (Mahesh Babu reacts on bollywood debu) को लेकर अपने विचारों को साझा किया है, साथ ही उन्होंने मीडिया से खुले तौर पर ये तक कह दिया है कि बॉलीवुड उन्हें अफॉर्ड नहीं कर सकता इसलिए अभी उनके दिमाग में यहां को लेकर कुछ भी नहीं है। उन्होंने बातचीत के दौरान कहा कि "मुझे हिंदी फिल्मों से कई ऑफर्स मिलते हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता है कि वो लोग मुझे अफॉर्ड कर सकते हैं। मैं ऐसी इंडस्ट्री में काम नहीं करना चाहता, जो मुझे अफॉर्ड ही नहीं कर सकती है"।
इसी दौरान उन्हें ये तक कहते हुए सुना गया कि" "मुझे जो स्टारडम और इज्जत यहां (साउथ) में मिली है, वो बहुत बड़ी है। इसलिए मैं अपनी इंडस्ट्री छोड़कर किसी दूसरी इंडस्ट्री का हिस्सा बनने का नहीं सोचता हूं। मेरा सपना अब सच हो रहा है और मैं इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकता हूं"। 46 वर्षीय महेश बाबू तेलुगु एक्टर कृष्णा के बेटे हैं और उन्होंने अपने पिता की विशेषता वाली 1989 की फिल्म 'पोरटम' के साथ एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में करियर शुरुआत की थी। उन्होंने अपने पिता की फिल्मों 'सांखरवम' और 'बाजार राउडी' में भी अभिनय किया।
महेश बाबू ने साल 1999 की फिल्म 'राजा कुमारुडु' के साथ प्रीति जिंटा के साथ सिल्वर स्क्रीन पर अपना डेब्यू किया था। उन्होंने कुछ फीचर फिल्म्स भी किए हैं, इनमें 'अथाडु', 'पोकिरी', 'अथिधि', 'डुकुडु', 'स्पायडर', 'भारत अने नेनु' और 'महर्षि' जैसी फिल्मों में काम किया। आखिरी बार उन्हें 'सरिलरु नीकेवरु' में देखा गया था। उनकी अपकमिंग प्रोजेक्ट में 'सरकारू वारी पाटा' शामिल है।
और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.