---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। स्टार कपल कृतिका सेंगर धीर और निकितिन धीर (Kratika Sengar Dheer & Nikitin Dheer welcomes baby girl ) माता-पिता बन गए हैं। दोनों के घर आज सुबह यानी 12 मई के दिन नन्ही परी आई है और कपल बेटी के माता-पिता बन गए हैं। कपल ने नवंबर महीने में माता-पिता बनने की घोषणा की थी और अब उन्होंने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है। थंगाबली के नाम से मशहूर एक्टर निकितिन धीर और छोटी सरदारनी फेम कृतिका सेंगर दोनों ने ही अपने अपने सोशल मीडिया के जरिए इस खुशखबरी का ऐलान किया था।
अब बच्चे की आने की खुशी मिलते ही सोशल मीडिया पर दूसरे कलाकारों और फैंस की ओर से बधाई का सिलसिला शुरू हो चुका है। बता दें, प्रेग्नेंसी की खुशखबरी मिलने के बाद से ही उनका पूरा परिवार काफी उत्साहित था। मां बनने की खुशी को लेकर खुशखबरी को लेकर कृतिका ने कहा था कि- "निकितिन एक बादल पर है और मुझे नंबर भी नहीं पता! वो एक पिता बनने के लिए बहुत उत्साहित है और मैं बेहद धन्य और आभारी महसूस करती हूं कि मैं जल्द ही मां बनूंगी। ये एक नया चरण है और हमारा पूरा परिवार हमारे परिवार में एक नए सदस्य की प्रतीक्षा कर रहा था। ये हमारे जीवन में एक नया चरण होगा क्योंकि ये हमारा पहला बच्चा है। हमारी शादी को सात साल हो चुके हैं और ये हमारे लिए एक बड़ा आश्चर्य था। हम खुशी से झूम उठे और हमारे परिवार इसे लेकर बेहद खुश हैं"।
और पढ़िए - मामा आमिर की तरह भांजे इमरान खान का भी नहीं टिका रिश्ता, ले सकते हैं तलाक!
इसी के साथ कृतिका ने आगे कहा कि- "मेरे भाई की अगले महीने शादी हो रही है और अब ये दोहरा जश्न होगा। खबर सुनते ही मेरे माता-पिता और भाई की आंखों में आंसू आ गए। मेरे भाई की शादी मुंबई में हो रही है और इसलिए मेरे माता-पिता भी यहां हैं। वे मुंबई में नहीं रहते लेकिन शादी के कारण, वो यहां रहे हैं। मेरे माता-पिता खुश हैं कि वे यहां हैं और मेरी खुशी में भाग ले सकते हैं। मेरे ससुराल वाले भी बहुत उत्साहित हैं और मुझे रानी की तरह मान रहे हैं और मेरा बहुत ख्याल भी रख रहे हैं। वे मुझ पर जो प्यार और स्नेह बरसा रहे हैं, उसके लिए मैं अभिभूत हूं"।
कृतिका आखिरी बार छोटी सरदारनी में नजर आई थीं और निकितिन बॉलीवुड फिल्म अंतिम: द फाइनल ट्रुथ में नजर आएंगे, इसके अलावा वो हाल ही में अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी का भी हिस्सा थे।
और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.