---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। बॉलीवुड इंडस्ट्री के मोस्ट लविंग कपल में से एक रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के फैंस को अब जल्द ही उन्हें भी साथ देखने का इंतजार है। दोनों की शादी की इसी महीने होने को थी, जो कि टल गई ऐसे में इनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ब्रह्मास्त्र की रिलीज डेट भी आगे बढ़ गई, जिसे लेकर इनके फैंस काफी मायूस हैं।
ऐसे में जब भी इनमें को से कोई भी सामने आता है और मीडिया से मुखातिब होता है तो एक दूसरे को लेकर सवाल पूछना तो लाजमी है। ऐसा ही कुछ इस बार भी हुआ है। सुबह आलिया भट्ट अपनी फिल्म आरआरआर के ट्रेलर लॉन्च पर पहुंची थीं, जहां पूरी टीम मीडिया से रू-ब-रू हुई। इसी बीच किसी ने उनसे एक ऐसा सवाल पूछ लिया, जिसका जवाब देने में उन्हें काफी वक्त लग गया और ब्लश करने लगीं।
एक रिपोर्टर ने उनसे पूछ लिया- आपकी जिंदगी में आर (R) एल्फाबेट लक्की फैक्टर है? बस फिर क्या था आलिया तुरंत ब्लश करने लगीं और उनके चेहरे से मुस्कन छिप नहीं रही थी साथ ही वो शर्माती हुई भी देखी गईं। इसपर उनके साथ मौजूद पूरी टीम भी मुस्कुराने लगती है। आलिया थोड़ी देर से रुक कर कहती हैं- 'मेरे पास इसाक कोई जवाब नहीं है। मैं इंटेलिजेंट बनने की कोशिश कर रही हूं'। इसके आलिया कहती हैं कि -'जी...आर एखक लवली अल्फाबेट है, लेकिन ए भी लवली है'।
बात करें, फिल्म आरआरआर की तो, इसका धांसु ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर लॉन्च के दौरान आलिया भट्ट, अजय देवगन के अलावा राजामौली और जूनियर एनटीआर भी दिखाई दिए। आलिया ने फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के लिए खूबसूरत सी लाल रंग की साड़ी पहने नजर आईं। ये साड़ी सब्यासांची द्वारा डिजाइन की गई थी।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.