---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। पूर्व टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस (Leander Paes) इन दिनों फिल्म 'मोहब्बते' की एक्ट्रेस किम शर्मा (Kim Sharma) को डेट कर रहे हैं। कपल अक्सर अपनी इंटीमेट तस्वीरों को साझा कर फैंस को विजुअल ट्रीट देते नजर आता है। हालांकि, इसी बीच लिएंडर को मुंबई की एक मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अदालत की तरफ से तगड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने अपने एक फैसले में लिएंडर पेस (Leander Paes) को अपनी पूर्व पार्टनर मॉडल-एक्ट्रेस रिया पिल्लई (Rhea Pillai) संग घरेलू हिंसा का आरोपी बताया है। साथ ही मासिक हर्जाना भरने का भी आदेश दिया है।
बताते चलें कि रिया पिल्लई ने लिएंडर पेस के खिलाफ घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। अदालत ने इसी केस पर सुनवाई करते हुए निर्देश दिया है कि अगर रिया, साझे आवास से अलग रहना चाहती हैं तो पेस को उन्हें हर महीने एक लाख रुपए मासिक गुजारा भत्ता देना होगा। साथ ही किराए के लिए 50 हजार रुपए महीने देने होंगे।
दरअसल, लिएंडर पेस और रिया पिल्लई तकरीबन 8 साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहे थे। इसी बीच साल 2014 में रिया ने पिल्लई के खिलाफ महिला घरेलू हिंसा संरक्षण अधिनियम (Domestic Violence Protection Act) के तहत अदालत का दरवाजा खटखटाया था। रिया ने कोर्ट में दावा किया था कि वो बीते 8 सालों से लिएंडर के साथ लिव-इन में रह रही थीं। इस दौरान पेस ने उनका शाब्दिक, भावनात्मक और आर्थिक शोषण किया।
रिया पिल्लई के जरिए पेस पर लगाए गए सभी आरोप अब सही साबित हो चुके हैं। इसी को देखते हुए मजिस्ट्रेट ने कहा कि टेनिस में पेस का करियर लगभग खत्म हो चुका है, ऐसे में यदि पिल्लई को गुजारा भत्ते के अलावा उन्हें किराये के मकान में रहने का आदेश दिया जाता है तो यह ज्यादती होगी। यानी की अगर रिया, पेस के साथ एक ही घर में रहने को मान जाती हैं तो उन्हें प्रतिमाह किराए की 50 हजार राशि नहीं मिलेगी।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.