---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। बॉलीवुड इंडस्ट्री के 'युगपुरुष' दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने का सिलसिला लगातार जारी है। दिलीप कुमार ने आज सुबह 7.30 बजे दुनिया को अलविदा कह फैंस को कभी ना खत्म होने वाला सदमा दिया है। एक्टर के निधन से पूरे बॉलीवुड जगत में शोक का माहौल है। वेटरन एक्टर के निधन पर सुर-कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) भी भावुक होती नजर आई हैं। सिंगर ने एक्टर को अपना भाई बताते हुए भावुक करने वाला पोस्ट किया है।
लता मंगेशकर, दिलीप कुमार को अपना भाई मानती थीं और हर रक्षाबंधन पर उन्हें राखी भेजा करती थीं। दिलीप कुमार की कई फिल्मों के बेहतरीन गानों में भी लता जी ने अपनी आवाज दी है। साथ ही उनके निधन पर शोक जताते हुए पोस्ट में लिखती हैं,'यूसुफ भाई आज अपनी छोटी-सी बहन को छोड़ कर चले गये... यूसुफ भाई क्या गये, एक युग का अंत हो गया। मुझे कुछ सूझ नहीं रहा। मैं बहुत दुखी हूं। निशब्द हूं। कई बातें, कई यादें हमें देकर चले गये।'
और पढ़िए - Dilip Kumar Live Update: तिरंगे में लिपटा दिलीप कुमार का पार्थिव शरीर, कुछ ही देर में होगी विदाई
लता मंगेशकर दिलीप कुमार के हर जन्मदिन पर भी प्यार भेजा करती थीं। सिंगर ने एक्टर के आखिरी जन्मदिन पर पोस्ट करते हुए लिखा था,'आज मेरे भाई दिलीप कुमार जी का जन्मदिन है। मैं उनको बहुत बधाई देती हूं और यह प्रार्थना करती हूं कि उनकी सेहत अच्छी रहे।'
दिलीप कुमार को याद कर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी इमोशनल होते देखे गए हैं। अपने सदमे को शब्दों में पिरोते हुए बिग बी ने लिखा है,'वो ऐक्टर नहीं सिनेमा के संस्थान थे। जब भी भारतीय सिनेमा का इतिहास लिखा जाएगा....वह हमेशा 'दिलीप कुमार से पहले और दिलीप कुमार के बाद' लिखा जाएगा..उनकी आत्मा की शांति के लिए मेरी दुआएं और परिवार को इस नुकसान को सहन करने की शक्ति दे....गहरा दुख पहुंचा है।'
और पढ़िए - मनोरंजन से जुडी खबरे यहाँ पढ़ें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.