मुंबई। रिश्ते बनने में सालों का समय लग जाता है और उसे तोड़ने में महज कुछ पल। ऐसी कहानियां अक्सर ही ग्लैमर वर्ल्ड से सुनने को मिलती हैं। सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे कपल कब अलग हो जाएं इसका अंदाजा उन्हें खुद नहीं होता है। हालांकि ब्रेकअप के बाद मूवऑन करना सबसे मुश्किल होता है। लेकिन अब कपल्स के लिए ये भी काफी आसान हो गया है। इसका जीता जागता उदाहरण टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ के पोस्ट में देखने को मिल रहा है। जिन्होंने नवंबर में अपने ब्रेकअप के बाद ही किसी और को अपना साथी बना लिया है। कृष्णा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है। जो कि तेजी से वायरल हो रही है। इतना ही नहीं कृष्णा के इतनी जल्दी मूवऑन कर जाने पर उनके एक्स भी खुद को इस तस्वीर पर कमेंट करने से नहीं रोक पाए हैं।
अपनी ग्लैमरस पिक्स और निजी जिंदगी को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाली टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ का लेटेस्ट पोस्ट इंस्टाग्राम पर छाया हुआ है। हर कोई इस तस्वीर को देखकर दंग रह गया है। कृष्णा की हालिया शेयर की गई तस्वीर में वो Nusret Gokce नाम के शख्स को किस(Kiss) करती नजर आ रही हैं। इस पिक्चर को शेयर कर कृष्णा ने कैप्शन में लिखा है,'ये बेबी का समय है।' वहीं कृष्णा के इतने जल्द मूवऑन कर जाने की बात उनके एक्स एवन हायम्स को कुछ हजम नहीं हुई और उन्होंने कमेंट कर उनसे सवाल पूछ डाला। एवन हायम्स ने कमेंट कर लिखा,'तुम काफी जल्दी मूव ऑन नहीं कर गईं।'
वायरल हो रही तस्वीर में कृष्णा, Nusret Gokce नाम के शख्स को गालों पर किस करती नजर आ रही हैं और Gokce सेल्फी क्लिक करते दिखाई दे रहे हैं। पेशे से Gokce एक शेफ हैं और वो अपना खुद का एक रेस्टोरेंट चलाते हैं।
बता दें कि कृष्णा श्रॉफ और एवन हायम्स का ब्रेकअप इसी साल के नवंबर माह में हुआ है। कृष्णा ने अचानक ही दोनों की साथ की तस्वीरों को सोशल मीडिया से हटा दिया और फैंस से उन दोनों को साथ टैग ना करने की भी अपील की। वहीं दोनों के ब्रेकअप की वजह अबतक सामने नहीं आ पाई है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.