नई दिल्ली: ट्वीटर पर अभिनेत्री कंगना रनौत और पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के बीच वॉर चल रहा है। थोड़ी थोड़ी देर में दोनों ही सितारे एक दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे हैं।
दिलजीत ने कंगना के एक ट्वीट पर कहा, कोई बात बन रही है तेरी, हमें पता है तू राजनीति में आना चाहती है। लेकिन किसी बात के सिर पैर तो हों। बात सिर्फ किसानों की हो रही है और तू हमारी माताओं के लिए भौंक रही है। अब भाग मत, जिस फिल्म की बात तू कर रही है, उसे नेशनल अवॉर्ड मिला है।
दिलजीत ने यह जवाब कंगना के उस ट्वीट पर दिया है, जिसमें कंगना ने लुधियाना सांसद रवनीत सिंह बिट्टू का ट्वीट टैग किया है। कंगना ने इस ट्वीट में कहा, ये पंजाब के रूलिंग पार्टी लीडर हैं। जो इन आतंकवादियों की पोल खोल रहा है। यह उनका कहना है केजेओ के चापलूसों के बारे में। और बाकी आतंकियों के बारे में जो इस देश के टुकड़े करना चाहते हैं।
दादी को बिना मतलब खींचकर अपना एजेंडा चलाना चाहते हैं। टुकड़े गैंग तुम्हें शर्म आनी चाहिए। बिट्टू के इस ट्वीट में दिलजीत दोसांझ, जैजी बी और हरप्रीत सिंह का नाम है। बिट्टू ने पंजाब के मुख्यमंत्री से इनके खिलाफ खालिस्तानियों का समर्थन करने पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है।
यहां से शुरू हुआ विवाद
दिलजीत और कंगना के बीच इस विवाद की शुरुआत कंगना के उस ट्वीट के बाद हुई है जिसमें कंगना ने किसान आंदोलन में भाग लेने वाली दादी को 100 रुपए लेने वाली बताया था। कंगना ने जो ट्वीट पहले किया था, उसमें बिलकिस बानो की तस्वीर नहीं, बल्कि महिंदर कौर की तस्वीर थीं। जिसे कंगना ने 100 -100 रूपए में प्रोटेस्ट करने से जोड़ दिया था।
इस पर दिलजीत दोसांझ ने कंगना रनौत को टैग करते हुए ट्वीट किया, ये लोग प्रूफ। बंदा इतना भी अंधा नहीं होना चाहिए। बस फिर क्या था...दिलजीत और कंगना के बीच छिड़ गया युद्ध। इस ट्वीट के बाद कंगना दिलजीत पर बुरी तरह भड़क गईं। फिर दिलजीत भी कहां मानने वाले थे। पंजाबी में ट्वीट करके उन्होंने भी कंगना को आड़े हाथों ले लिया।
कंगना ने ट्वीट कर कहा, ओ करन जौहर के पालतू...जो दादी शाहीन बाग़ में अपनी सिटिज़नशिप के लिए प्रोटेस्ट कर रही थीं, वो ही बिलकिस बानो दादी जी फॉर्मस के एमएसपी के लिए प्रोटेस्ट करती हुईं दिखीं। मनिंदर कौर जी को तो मैं जानती भी नहीं। क्या ड्रामा चलाया हुआ है तुम लोगों ने।
इस पर दिलजीत ने कहा, तूने जितने लोगों के साथ फिल्में की हैं, उनकी तू पालतू है? फिर तो लंबी लिस्ट हो जाएगी। ये बॉलीवुड वाले नहीं पंजाब वाले हैं। झूठ बोलकर लोगों को भड़काना और इमोशन से खेलना वो तो आप अच्छे से जानती हो।
दिलजीत ने फिर ट्वीट किया, मैं फिर कह रहा हूं ये बॉलीवुड वाले नहीं पंजाब वाले हैं। दो की चार नहीं, 36 सुनाएंगे।
कंगना ने इस ट्वीट के बाद ट्वीट किया, ओए चमचे चल, तू जिनकी चाट चाट के काम लेता है उनकी मैं रोज बजाती हूं ज्यादा मत उछल, कंगना रनौत हूं, तेरी जैसी चमची नहीं। जो झूठ बोलूं। मैंने सिर्फ और सिर्फ शाहीन बाग वाली प्रोटेस्टर पर पोस्ट किया था। यदि कोई साबित कर दे, नहीं तो मैं माफी मांग लूंगी।
दिलजीत ने फिर ट्वीट किया, बोलने की तमीज नहीं है तुझमें। औरत होके दूसरी को 100 रुपए लेने वाली बताती है। हमारे पंजाब में मां हमारी भगवान हैं।
इसके बाद कंगना ने ट्वीट किया, सुनो गिद्दों मेरी ख़ामोशी को मेरी कमज़ोरी मत समझना, मैं सब देख रही हूं किस किस तरह से तुम झूठ बोलकर मासूमों को भड़का रहे हो और उनको इस्तेमाल कर रहे हो, जब शाहीन बाग़ की तरह इन धरनों का रहस्य खुलेगा तो मैं एक शानदार स्पीच लिखूँगी और तुम लोगों का मुंह काला करूँगी- बब्बरशेरनी
दिलजीत ने कंगना को चुनौती देते हुए कहा, धेले की अक्ल नहीं है तेरे में। बॉलीवुड की धमकी किसी और को जाके देना।
कंगना ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा मैंने केवल शाहीन बेग दादी पर टिप्पणी की थी कि उन्होंने वहां दंगे भड़काए थे, उस ट्वीट को भी लगभग तुरंत ही हटा दिया गया था, मुझे नहीं पता कि वे तस्वीर में एक और बुजुर्ग महिला को कहां से लाए और अब झूठ फैला रहे हैं। गिद्ध एक के खिलाफ भीड़ को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं।
फिर दिलजीत ने लिखा, बात क्या हो रही है और तू किधर जा रही है। दिमाग ठीक है तेरा? बात को घुमा मत, सीधा जवाब दे, जो तू भौंक रही है हमारी माओं के लिए, हमारी माताओं से आके बात करना, जिन लोगों को तू 100 रुपए का बताती है, वो तेरी सारी हीरोइनगिरी निकाल देंगी।
इस पर कंगना ने जवाब दिया, पंजाबी समझ आती है मुझे जिन्होंने दिल्ली मेंं दंगे करवाए खून की नदियां बहाईं उनको डिफेंड करते हुए शर्म नहीं आती। तुझे क्या शर्म आएगी, केजेओ कैसे काम देता है, सबको पता है।
कंगना ने फिर अपने ट्वीटर पर लिखा, ओए डम्बो बात वही है, जब किसी की सिटीजनशिप गई ही नहीं है तो शाहीन बाग दादी ने किसके कहने पे प्रोटेस्ट किए। जब एमएसपी हटाया ही नहीं तो फिर वही दादी किसने भेजने पे फार्मर्स प्रोटेस्ट में हिस्सा ले रही है। कौन उसको भड़काता है पीछे से?
इसके बाद दिलजीत ने ट्वीट किया, एक औरत हो के दूसरी औरत के लिए 100 रुपए दिहाड़ी वाली कहना कितनी छोटी बात है? वो भी बुजुर्ग मां को, इस बात पर अब इधर, उधर ना भाग। ऐसे ही हवा में तीर छोड़ रही है, हर बार तू सही हो, यह सही नहीं है।
इस पर कंगना ने ट्वीट किया, मेरा या तुम्हारा सही होना जरूरी नहीं है। देश का सही होना जरूरी है। तुम लोग फार्मर्स को भटका रहे हो। परेशान हूं मैं इन प्रोटेस्ट्स् से आए दिन राइट्स् से, इस खूब खराबे से और तुम सब भागीदार हो इसमें, याद रखना
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.