---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) की बेटी आथिया शेट्टी (Athiya Shetty) इन दिनों जबरदस्त लाइमलाइट में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस, आईपीएल 2022 में टीम 'लखनऊ सुपर जायंट्स' (Lucknow Super Giants) की कप्तानी संभाल रहे बेहतरीन क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) को डेट कर रही हैं। बीते दिनों ही राहुल ने अपना 30वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है, जिस मौके पर आथिया शेट्टी ने रोमांटिक पोस्ट कर अपना रिलेशनशिप ऑफिशियल कर दिया। इसके बाद से ही दोनों के फैंस इनकी वेडिंग का इंतजार करने लगे हैं। वहीं, इस जोड़े को लेकर एक और बड़ी जानकारी सामने आई है, जिसे जान फैंस का बज काफी ज्यादा हाई हो गया है।
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, आथिया शेट्टी और केएल राहुल ने मुंबई में एक सी-फेसिंग अपार्टमेंट (Athiya Shetty-KL Rahul Rented New Apartment) देखा है, जिसका एक महीने का किराया 10 लाख रुपए है। वहीं, जोड़े के सर्दियों के दिनों में शादी के बंधन में बंधने की जानकारी सामने आ रही है। खबरों की मानें तो, दोनों का परिवार वेडिंग की तैयारियों में जुटा हुआ है। आथिया और राहुल मैंगलोर रस्म से शादी रचाएंगे, क्योंकि दोनों का परिवार दक्षिण भारत से ताल्लुक रखता है।
बताते चलें कि शादी की अटकलों के बीच आथिया शेट्टी को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। इस दौरान पैप्स ने उनसे केएल राहुल संग उनकी शादी को लेकर सवाल पूछा। इसपर आथिया ने कुछ ज्यादा ना कहते हुए बस 'अरे यार' कहकर टाल दिया, और चली गईं।
आपको बता दें कि सुनील शेट्टी का परिवार साउन इंडियन है और केएल राहुल भी दक्षिण भारत से ताल्लुक रखते हैं। ऐसे में अथिया और केएल राहुल की शादी दक्षिण भारतीय परंपरा के अनुसार होगी। हालांकि, इन खबरों पर सुनील शेट्टी ने अब तक कोई रिएक्शन नहीं दिया है। वहीं, आथिया और राहुल अक्सर सोशल मीडिया पर एक दूसरे के लिए प्यार जताते देखे जा रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो, आथिया और केएल राहुल बीते 3 सालों से रिलेशनशिप में हैं, कपल को अक्सर एक-दूजे के साथ डिनर डेट पर जाते और क्वालिटी टाइम स्पैंड करते देखा जाता है। ऐसे में दोनों की शादी को लेकर फैंस का बज काफी ज्यादा हाई हो गया है।
और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.