---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: खेसारी लाल यादव (khesari lal yadav New Bhojpuri Song) भोजपुरी सिनेमा के ऐसे सितारे हैं जो अपने हर गाने और किरदार से चमक जाते हैं। खेसारी अपने अलग अंदाज़ में गायिकी और धमाकेदार एक्टिंग के लिए फेमस हैं। खासतौर पर उनके गाने जो आम जिंदगी से जुड़े होते हैं। लेकिन इस बार उन्होंने सुपरहिट हिंदी गाने का भोजपुरिया वर्जन क्रिएट करके धमाका कर दिया है। ये सुपरहिट गाना है "परदेसीया" (pardesia)
इससे गाने का इससे पहले भी हिंदी रीमेक बन चुका है मगर भोजपुरी वर्जन पहली बार है। इस धमाकेदार गाने को खेसारी लाल यादव और श्वेता महारा (shweta Mahara) पर फिल्माया गया है। जो तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें गाना आज ही रिलीज हुआ है और महज़ 6 घंटे में इसे 8 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। खेसारी के अंदाज़ की ही तरह गाने के बोल भी काफी मस्ती भरे हैं और इसे मस्तमौला अंदाज़ में गाया भी गया है।
धमाकेदार गाने को खेसारी लाल यादव (khesari lal yadav) और शिल्पी राज (Shilpi Raj) ने मिलकर गाया है। इसके बोल लिखे हैं विजय चौहान ने और आर्या शर्मा ने इसके म्यूजिक को रीअरेंज किया है । इस जबरदस्त गाने को अगर आपने अभी तक नहीं सुना है तो यहां सुनें-
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.