नई दिल्ली: खेसारी लाल 15 मार्च को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। फैंस को खेसारी के इस खास दिन का बेसब्री से इंतजार है। बता दें कि खेसारी का गूगल पर जन्मदिन 6 मार्च को शो होता है, लेकिन खेसारी लाल के पीआरओ रंजन सिन्हा के मुताबिक उनका जन्मदिन 15 मार्च को ही मनाया जाता है।
खेसारी के बारे में ये बात बेहद कम लोग जानते हैं कि उनका असली नाम खेसारी नहीं बल्कि शत्रुघ्न कुमार यादव है वे पहले बिहारा से दिल्ली आए और अपना खर्चा चलाने के लिए उन्होंने दूध बेचना शुरू कर दिया था। इतना ही नहीं इस माहौल में रहने के लिए खेसारी ने लिट्टी चोखा भी बेचा था। खेसारी ने अपने शुरुआती दिनों में काफी मुश्किलों का सामना किया था। सोर्स के मुताबिक उन्हें अपनी पत्नी के गहने भी बेचने पड़ गए थे। उनका कहना है कि उनके पिता जी कहते थे के वे बीएसएफ की नौकरी करें, लेकिन उनका मन नहीं माना और वे भाग कर आ गए।
बता दें कि उनकी पहली फिल्म 'साजन चले ससुराल' थी इस फिल्म ने उनके करियर को बदल के रख दिया। इसके बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़ कर नहीं देखा। फैंस को खेसारी का काम काफी पसंद आता है। खेसारी 50 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं और उनकी अधिकतर फिल्में हिट रही हैं।
खेसारी न केवल फिल्में और गाने गाते हैं बल्कि म्यूजिक एल्बम, स्टेज शो, विज्ञापन, ब्रांड प्रमोशन करके अपनी मोटी कमाई करते हैं। खेसारी 5 से 6 फिल्में करते हैं जिसमें वे 50 से 60 लाख रुपये चार्ज करते हैं। खेसारी को लग्जरी कारों को शौक है। उनके पास बीएमडब्लू, लैंड रोवर जैसी मंहगी कारे हैं। वहीं रिपोट्स की माने तो उनका नेट वर्थ करीब 35 करोड़ के आस पास है।
इस गाने की वजह से जाना पड़ गया था जेल
खेसारी का नाम आज भले ही टॉप के स्टार्स में शुमार हो, लेकिन उन्हें अपने गाने की वजह से जेल भी जाना पड़ गया था। एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू के मुताबिक जब उन्होंने टेनिस वाली सानिया, दुल्हा खोजली पाकिस्तान गाना गाया था। इस गाने की वजह से सानिया मिर्जा ने उनपर मानहानि का केस दर्ज करवा दिया था। इस वजह से खेसरी को 3 दिनों तक तिहाड़ जेल में रहना पड़ा था। इस सब के बावजूद खेसारी ने गाना नहीं छोड़ा बल्कि म्यूजिक के लिए उनका प्यार और बढ गया।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.