दिव्या अग्रवाल, मुंबई। आईएस ऑफिसर से एक्टर बने अभिषेक सिंह अब अपनी एक नई मुहिम के चलते चर्चा में है। अभिषेक सिंह ने वर्ल्ड ऑफ वर्दी नाम से एक ट्रस्ट बनाया है, ये ट्रस्ट बॉलीवुड और सुरक्षाबलों के बीच में एक पुल की तरह काम करेगा। मुम्बई में इसके पहले प्रोजेक्ट में पॉपुलर फैशन डिज़ाइनर सुजैन खान का साथ मिला है। अभिषेक सिंह ने सुजैन खान से साथ मिलकर मुम्बई के बांद्रा थाने का कायाकल्प करने की तैयारियां शुरू कर दी है।
क्या है प्रोजेक्ट
आईएस अभिषेक सिंह दिल्ली पुलिस हेड आफिस में डिप्टी कमिशनर पद पर नियुक्त है, वही बी प्रैक की आवाज में एल्बम दिल तोड़ के में उनकी एक्टिंग और सीजन2 दिल्ली क्राइम में भी उन्होंने आईएस का किरदार निभाकर अभिषेक सिंह यू तो लाखों दिलो पर राज कर चुके है, उनकी एक्टिंग को भी बेहद सरहाया गया है। और अब अभिषेक सिंह ने वर्ल्ड वर्दी नाम से एक प्रोजेक्ट शुरू किया है। अभिषेक ने न्यूज़24 से बातचीत में बताया कि वर्ल्ड ऑफ वर्दी देश के नागरिकों में देश को अपना मानने की भावना है वह देश के लिए बहुत कुछ करना भी चाहते है, ऐसे ही होनहार लोगों को दिशा दिलाने का काम करेगा ये वर्ल्ड ऑफ वर्दी। वर्ल्ड ऑफ वर्दी और चारकोल प्रोजेक्ट जोकि मुम्बई बेस्ड इनटेरियर डिज़ाइनर कंपनी है, ये दोनों मिलकर बांद्रा पुलिस स्टेशन की कायाकल्प करेगी।
एक छोटी सी शुरूआत देश के उन सेवाकर्मियों के लिए की है जो वर्दी पहनकर हमारे जीवन को सुगम बनाते हैं। इसमें सरहदों पर डटे फौजी भी शामिल हैं और हमारे घर परिवार की सुरक्षा करने वाले सिपाही भी।
सुजैन खान करेंगी समर्थन
इसी कड़ी में अभिषेक सिंह ने मुंबई पुलिस के तमाम अफसरों के साथ बांद्रा थाने के स्टाफ की दिक्कतों को समझा और संकल्प लिया कि इस थाने की कायाकल्प को बदला जाएगा। इस बेहतरीन काम के लिए उन्हें सेलेब्रिटी डिजाइनर सुजैन खान का साथ मिला है। सुजैन खान चारकोल प्रोजेक्ट की फाउंडर भी है। सुजैन ने बांद्रा पुलिस थाने को नई तरीके से डिजाइन करने का फैसला किया है । सबसे बड़ी बात की सुजैन ने इस काम को मुफ्त में करने का फैसला किया है।
सुजैन का मानना है कि अद्भुत मुंबई पुलिस बल के लिए एक छोटे से योगदान के तौर पर बांद्रा पुलिस स्टेशन को नि:शुल्क रूप से नया स्वरूप देने के लिए पहल करना एक बढ़िया काम है और वो इस काम को जरूर अमलीजामा पहनाना चाहेंगी।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.