---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली। केबीसी 13 (KBC 13) का आग़ाज़ हो चुका है। इस शो में एक के बाद कई कंटेस्टेंट आए जिन्हें अपनी किस्मत बदलने का मौका मिला। लेकिन इस हफ्ते शो पर शिरकत करने जा रहे हैं देश का सर गर्व से ऊंचा करने वाले ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा (Olympics Gold Medalist Neeraj Chopra) । सोनी टीवी की ओर से जारी किए गए प्रोमो में देखा जा सकता है कि आने वाले शुक्रवार 17 सितंबर को कौन बनेगा करोड़पति 13 के मंच पर नीरज चोपड़ा की एंट्री होने वाली है।
प्रोमो की शुरुआत में अमिताभ बच्चन 'भारत माता की जय' का नारा लगाते सुनाई दे रहे हैं। इसके बाद शो पर एंट्री होती है गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा (Gold Medalist Neeraj Chopra on (kaun Banega Crorepati 13) की । प्रोमो में जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा मरून कलर के ब्लेजर और ब्लैक ट्राउजर में नजर आ रहे हैं। इसी के साथ नीरज ने अपने गले में गोल्ड मेडल भी पहन रखा है। शो पर जैवलिन थ्रोअर नीरज छोपड़ा के साथ साथ हॉकी खिलाड़ी पीआर श्रीजेश भी नजर आ रहे हैं।
और पढ़िए - PV Sindhu के साथ डिनर करने पहुंचीं Deepika Padukone, पैपराजी से कही ये बात
शो पर इन दो बड़े हस्तियों का आना किसी तोहफे से कम नहीं है। प्रोमो (kaun Banega Crorepati 13 Promo) जारी होने के बाद लोग इसे काफी ज्यादा प्यार दे रहे हैं। कमेंट बॉक्स में भी लोगों ने जमकर कमेंट किया है और अपनी भावनाएं जाहिर की है। एक यूजर ने लिखा है- 'इंतजार नहीं हो रहा', इस वीडियो को देखने के बाद मेरे रोंगटे खड़े हो गए हैं। तो वहीं कुछ लोगों ने प्रोमो देखने के बाद नीरज चोपड़ा की पर्सनालिटी की तारीफ की है। एक यूजर ने लिखा है- 'नीरड चोपड़ा कितने हैंडसम हैं'
बता दें, कौन बनेगा करोड़पति 13 के मंच पर अबतक कई सेलेब्स पहुंच चुके हैं। हाल ही में क्रिकेट की दुनिया के दो दिग्गज प्लेयर्स सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग पहुंचे थे। वायरल प्रोमो को सोनी टीवी के ऑफिशियल अकाउंट पर शेयर किया गया है। जिसके साथ कैप्शन में लिखा है- ‘अपने देश का नाम रोशन करके “केबीसी 13” के मंच पर आने वाले हैं, टोक्यो ओलंपिक 2020 के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज और श्रीजेश। सुनिए उनके संघर्ष और ओलंपिक्स के अनुभव को‘
और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.