मुंबई। टीवी के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्सियल शो बिग बॉस 14 (Big Boss 14) का लेटेस्ट वीकेंड का वार काफी ड्रामा भरा होने वाला है। बीते एपिसोड में स्टार कपल अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) और रुबीना दिलाइक, और कविता कौशिक और उनके पति रोनित बिस्वास की बीच काफी गर्मागर्मी देखने को मिली। बिग बॉस 14 के इस हफ्ते में, पूर्व प्रतियोगी राखी सावंत को अन्य कंटेस्टेंट के लिए सबसे नए चैलेंजर के रूप में प्रवेश करते देखा गया। इसके अलावा बाहर निकले प्रतियोगियों निक्की तम्बोली और एली गोनी की भी घर में एक फिर वापसी नजर आयी।
राखी सावंत घर में आने के बाद अर्शी खान पर निशाना साधा। अर्शी के बारे में बात करते हुए राखी ने कहा, "वह अर्शी खान नहीं हैं, वह पूरी तरह से शिल्पा शिंदे हैं।" इसके साथ ही अली गोनी को घर में वापस देख जैस्मिन भासिन काफी इमोशनल हो गयी और उन्हें गले लगाती नजर आयीं।
अली गोनी ने अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) को भी एक एजाज की वास्तविकता के बारें में बताई कि कैसे वो हर वक्त रुबीना, अभिनव और जैस्मिन की बुराइयां करते रहते है। साथ ही अली ने ये कहा कि “मेरे दीमाग स्लिप हो गया इसको लेके। अब इसको ठंडा मैंने करना है।
विकास ने अभिनव को उन पर लगे आरोपों के बारें में की जानकारी दी। विकास ने अभिनव को कहा कि “कविता बिग बॉस के घर से निकलने के बाद ये कह रही हैं कि अभिनव बहुत शारब पिता है, और तुम उनको गंदे-गन्दे संदेश भी भेजते हैं।
एक हैरानी की बात तो ये है कि अभिनव ने रुबीना के साथ यह जानकारी साझा करते हुए कहा कि केवल कविता ही नहीं बल्कि उनके पति रोनित बिस्वास ने भी ये दावे किए। अभिनव ने कहा, "वो कितना गिर सकते है, यार''। रुबीना ने कविता और उनके पति को नहीं छोड़ने की कसम खाई ’और बिग बॉस के घर से बाहर निकलते ही चीजों को सीधे शॉट करने की बात भी कही।
रोनित ने इस महीने की शुरुआत में अभिनव के बारे में ट्वीट किया था, “अच्छा मैं सच को बाहर रख दूं .. इसलिए नहीं कि हम जिस सज्जन के बारे में बात कर रहे हैं, उन्हें शराब की गंभीर समस्या है और रात में पीके नशे में धुत होकर संदेश भेजना चाहते थे। लेकिन इस ट्वीट को अब हटा दिया गया है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.