---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। बढ़ते वजन को कम करना कोई बॉलीवुड स्टार्स से सीखे। बी-टाउन के तमाम सितारों ने अपना वजन कम कर लोगों के सामने बेहतरीन उदाहरण पेश किए हैं। इसमें एक नाम अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) का भी आता है, जो एक समय पर काफी मोटे थे लेकिन अब वो बिल्कुल फिट हैं। साथ ही अपनी मस्कुलर बॉडी से फैंस को मोटिवेट करते देखे जाते हैं। वहीं, अब अर्जुन की बहन अंशुला कपूर का भी शॉकिंग ट्रान्सफॉर्मेशन (Anshula Kapoor Transformation) देखने को मिला है। जिसकी तस्वीर देख फैंस दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर हो गए हैं।
अंशुला कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुद की एक फोटो (Anshula Kapoor) साझा की है। इस पिक्चर में स्टारकिड को नियॉन ग्रीक कलर की टीशर्ट के साथ ग्रे लोवर पहने जमीन पर बैठे पोज देते देखा जा सकता है। इस दौरान फैंस की नजरें अंशुला की फिटनेस पर जा टिकी हैं। पिछली तस्वीरों की तुलना में इस फोटो में अंशुला का वजन काफी कम लग रहा है। जिसको देख यूजर्स ने प्रतिक्रियाओं की लाइन लगा दी है।
अंशुला कपूर ने अपनी फिट फोटो को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है,'अपना मेकअप उतारो, अपने बाल नीचे करो। सांस लें, आईने में देखो, अपने आप को
क्या आप, आपको पसंद नहीं करते? क्योंकि मैं तुम्हें पसंद करती हूं।' अंशुला की इस तस्वीर को अबतक इंस्टाग्राम वर्ल्ड में तकरीबन 20 हजार लाइक्स मिल चुके हैं।
वहीं, अर्जुन कपूर की बहन अंशुला की पिक्चर पर कमेंट करते हुए संजय कपूर ने Wow लिखा है। कैटरीना कैफ लिखती हैं,'आप को देखो।' सुनीता कपूर ने रेड हार्ट वाला इमोजी बनाया है। साथ ही एक यूजर लिखते हैं,'आप कितनी स्लिम हो गई हो।' दूसरे ने लिखा,'इसे कहते हैं नेचुरल ब्यूटी'। एक अन्य लिखते हैं,'अब तो बस आपके बॉलीवुड डेब्यू का इंतजार है।' ऐसे ही बाकी फैंस भी तारीफ करते हुए हार्ट और फायर वाला इमोजी ड्रॉप करते नजर आए हैं।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.