Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टार प्लस के मशहूर टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’(Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में जल्द ही एक शॉकिंग ट्विस्ट आने वाला है। स्टार प्लस (StarPlus) ने शेयर किए हुए प्रोमो में कार्तिक (Kartika) और नायरा (naira) की जुदाई दिखाई गई है। वैसे तो सीरियल में कई बार कार्तिक और नायरा जुदा हो कर मिल गए हैं। लेकिन इस बार ये मिलन नामुमकिन है। क्योंकि नायरा इस दुनिया से विदा ले चुकी हैं। जी हां, जल्द ही ये रिश्ता में नायरा की मौत होती हुई दिखाई देगी। इस शॉकिंग प्रोमो से कायरा फैंस को बहुत बड़ा झटका लगा है। साथ ही नायरा की बातों को याद करके वो इमोशनल होकर टूटता हुआ भी दिखाई दे रहा है।
प्रोमो में कार्तिक कह रहा है, 'तुमने सारी चीजें सिखाई नायरा लेकिन ये नहीं सिखाया कि तुम्हारे बिना अकेले कैसे रहना है?' इस प्रोमो को देखने के बाद यकीनन 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के दर्शक अपकमिंग एपिसोड को देखने के लिए बेताब हो जाएंगे। हर कोई यही जानना चाहेगा कि आखिर अचानक से नायरा को क्या होगा? सीरियल के करेंट ट्रैक के मुताबिक कार्तिक और नायरा हाल ही में मुंबई से वापस अपने घर आए है। दादी की बिगड़ी हुई तबीयत की खबर सुनकर नायरा और कार्तिक अपने बच्चों के साथ घर वापस लौटे हैं। ऐसे में अचानक से नायरा को क्या होगा? ये देखना दिलचस्प होगा।
हालांकि इस प्रोमो के बाद सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या नायरा का किरदार निभाने वाली शिवांगी जोशी शो को अलविदा करने वाली हैं ? लेकिन आपको बता दें, शिवांगी कहीं नहीं जा रही हैं। सीरियल में नायरा का किरदार जरूर ख़त्म हो रहा है लेकिन शिवांगी जोशी नायरा के डबल रोल में एक अलग अंदाज में फिर एक बार कार्तिक की जिंदगी में लौट आएंगी।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.