Celebrates Christmas Party: 25 दिसंबर को हर कोई क्रिसमस (Christmas) का त्योहार सेलिब्रेट कर रहा है। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सेलेब्स ने भी इस त्योहार को जमकर सेलिब्रेट किया। इस त्योहार की पूर्व शाम यानी कि क्रिसमस इवनिंग पर स्टार्स ने धूमधाम से पार्टी की। उनकी तस्वीरें और वीडियोज अब वायरल हो रहे हैं। स्टार्स अपने फैंस के साथ सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर रहे हैं।
अब हाल ही में बॉलीवुड एक्टर करीना कपूर (Kareena Kapoor)और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने फैमिली और फ्रेंड्स के साथ क्रिसमस ईव सेलिब्रेट किया। उनके इस डिनर की तस्वीरें सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हैं।
करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने भी डिनर की फोटो फैंस के साथ शेयर की हैं।
करीना ने डिनर के लिए ब्लैक कलर की वन स्टैप ड्रेस कैरी की। फोटो शेयर करते हुए करीना ने लिखा- That warm, fuzzy feeling... Merry Xmas peopl।
सोहा अली खान, कुणाल खेमू ने भी करीना और सैफ को ज्वॉइन किया। कुणला जहां व्हाइट कलर के आउटफिट में नजर आए। वहीं सोहा रेड कलर की ड्रेस में खूबसूरत दिखीं। करिश्मा कपूर भी डिनर के लिए पहुंचीं। वो ग्रीन कलर का शिमरी टॉप और स्कर्ट पहने नजर आईं। उन्होंने क्रिसमस हेयरबेंड भी लगाया था।
करिश्मा के साथ उनकी बेटी समायरा भी नजर आईं। वो काफी कूल लुक में दिखीं। उन्होंने ब्लैक शॉर्ट ड्रेस के साथ लॉन्ग ब्लेजर कैरी किया।
मां-बेटी साथ में बेहद क्यूट लग रही थीं। नताशा पूनावाला भी अपने पति अदार पूनावाला के साथ नजर आईं। नताशा ने व्हाइट कलर का आउटफिट कैरी किया था।
इसी के साथ ब्लैक बूट जंच रहे थे। सोहा अली खान, करिश्मा कपूर और करीना ने डिनर की कई फोटोज शेयर की हैं। सभी ने कैंडल लाइट डिनर एंजॉय किया।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.