---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। भारतीय मनोरंजन उद्योग के सबसे लोकप्रिय नामों में से एक कपिल शर्मा हर किसी के चहीते हैं। कपिल को न केवल उनके मजाकिया अंदाज और हाजिर जवाबी के लिए पसंद किया जाता है, बल्कि उनके शानदार अभिनय के लिए भी प्यार किया जाता है। गिन्नी चारुथ से शादी के बाद आज कपिल दो प्यारे बच्चें हैं और यह जोड़ा दो खूबसूरत बच्चों के माता-पिता हैं।
हालांकि कपिल अपनी निजी जिंदगी को निजी रखना ही पसंद करते हैं, लेकिन कभी-कभी वो अपनी बेटी अनायरा के साथ कुछ मनमोहक पल साझा करते देखे जाते हैं। इसी कड़ी में उनकी बेटी का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो ढोलकिया होने का नाटक करती हुई बेहद प्यारी लग रही हैं।
कपिल शर्मा की छोटी बेटी का ढोल बजाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे वीरल भयानी ने भी साझा किया है। वो व्हाइट कलर की हूडी और जींस पहने हुए दिखाई दे रही है। बालकनी में बैठी कपिल की लाडली के चारों ओर ड्रम नजर आ रहा है। वो ड्रमस्टिक्स के साथ खेल रही है और हर उस ड्रम पर टैप करती है जिस तक वो पहुंच सकती हैं। खेलने के बाद, वो प्यार से कहती है, "लो पापा आप बजाओ"। वीडियो को शेयर करने के साथ ही कैप्शन दिया गया है, "जैसे पिता वैसी बेटी"।
गौरतलब है कि, कपिल शर्मा ने 12 दिसंबर 2018 को गिन्नी चारुथ से शादी की। दोनों ने कुछ ही समय में अपने घर में बेटी का स्वागत किया, जिसका नाम उन्होंने अनायरा रखा। वहीं 2021 में, उन्हें एक और बच्चे का आशीर्वाद मिला। कपिल ने मीडिया में बेटे की तस्वीर शेयर कर कहा था कि अब उनका परिवार पूरा हो गया है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.