---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'पृथ्वीराज' (Prithviraj) को लेकर सुर्खियों में हैं। कोरोना पॉजिटिव होने चलते फिल्म के प्रमोशन की रफ्तार धीमी पड़ गई थी। लेकिन अब उनकी रिपोर्ट नेगेटिव हो गई है और एक बार फिर से वो एक्शन मोड में हैं।
अब हाल ही में पूर्व वो मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर (Manushi Chillar) के साथ अपनी फिल्म 'पृथ्वीराज' का प्रचार करने के लिए 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) के सेट पर पहुंचे, जहां उन्होंने एक बार कपिल के साथ मिलकर मनोरंजन का डोज हाई किया। इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अपकमिंग एपिसोड से कुछ झलकियां देखने को मिल रही है। इसमें कपिल (Kapil Sharma) को अक्षय के बारे में बात करते हुए देखा गया था, जिसमें वो 54 के उम्र में 25 की मानुषी छिल्लर संग रोमांस करने को लेकर खिंचाई कर रहे हैं।
और पढ़िए - आलिया भट्ट की फिल्म Darlings इस OTT प्लैटफॉर्म पर होगी रिलीज, जानें
कपिल को कहते हुए सुना जा सकता है, स्कूल के दिनों में उन्हें माधुरी दीक्षित और आयशा जुल्का के साथ स्क्रीन पर रोमांस करते देखा। कॉलेज डेज में वो स्क्रीन पर बिपाशा बसु और कैटरीना कैफ के साथ रोमांस करते रहे। और अब वो कृति सनोन, कियारा आडवाणी और मानुषी के साथ पर्दे पर कास्ट किए जा रहे हैं। उन्होंने मस्ती में अक्षय की खिंचाई करते हुए कहा कि, "हम सिर्फ उनकी हिरोइनों के इंटरव्यू करने के लिए पैदा हुए हैं।"
अक्षय कुमार की फिल्म 'पृथ्वीराज' में अक्षय और मानुषी के अलावा संजय दत्ता, सोनू सूद और आशुतोष राणा भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेदी किया है, जिसकी कहानी महान योद्धा सम्राट पृथ्वीराज चौहान के इर्द-गिर्द घूमती है।
और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.