---- विज्ञापन ----
News24
मुबंई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) एक बार फिर से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। वो अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहती हैं। हाल ही में उनके 'भीख में मिली आजादी' वाले बयान पर देश भर में काफी विरोध हुआ था। वहीं, अब उन्होंने विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी पर भी कमेंट किया है।
दरअसल, विक्की और कैटरीना की उम्र में 5 साल का फासला है। कैटरीना-विक्की से 5 साल बड़ी हैं। कंगना ने इसी पर रिएक्ट किया है, और शादी में इस एज गैप को अच्छा कदम बताया है।
कंगना ने की तारीफ
कैटरीना और विक्की 9 दिसंबर यानी कल सात फेरे लेने वाले हैं। बताया जा रहा है कि, इस शादी में बॉलीवुड के कई स्टार्स शिरकत करने वाले हैं। इस शादी को लेकर जहां फैन्स और यूजर्स के तमाम तरह के रिएक्शंस आ रहे हैं, तो वहीं कंगना ने भी शादी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा कि, 'बड़े होने के दौरान हमने कई ऐसी कहानियां सुनीं कि अमीर पुरुषों ने कम उम्र की या छोटी लड़की से शादी की। एक महिला या लड़की के अपने पति से ज्यादा सक्सेसफुल होने को स्वीकार नहीं किया जाता था।'
एक्ट्रेस ने आगे लिखा,'कम उम्र के लड़के से शादी करने की बात तो छोड़ो, एक उम्र के बाद शादी कर पाना भी मुश्किल हो जाता था। लेकिन यह देखकर अच्छा लग रहा है कि अब इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की अमीर और सक्सेसफुल महिलाएं जेंडर से जुड़ी सोच को बदल रही हैं, और रूढ़िवादी सोच को तोड़ रही हैं।' कंगना ने बिनr नाम लिए ही समझा दिया कि वो किसकी बात कर रहीं हैं। इसके साथ ही कैटरीना और विक्की की शादी की बात करें तो, शादी की रस्में जारी हैं। बुधवार को कैटरीना की हल्दी और मेहंदी की रस्म हैय़ दोनों 9 दिसंबर को ग्रैंड वेडिंग के दौरान हमेशा के लिए एक-दूजे के होने जा रहे हैं।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.