मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों जबरदस्त सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में कांग्रेस MLA सुखदेव पांसे के साथ हुए कंगना के ट्विटर वार में एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भी कूद पड़ी हैं। जिसके बाद कंगना रनौत ने स्वरा के ट्वीट पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें एक बार फिर से बी ग्रेड की एक्ट्रेस कह दिया है।
दरअसल, स्वरा भास्कर ने हाल ही में सुखदेव पांसे के जरिए कंगना रनौत को 'नाचने गाने वाली' कहने पर प्रतिक्रिया दी है। सुखदेव पांसे को सबक सीखाने के साथ ही स्वरा ने एक्ट्रेस कंगना रनौत के ट्वीट की भी कड़ी निंदा की है। स्वरा ने कंगना के एक आइटम नंबर का डांस वीडियो शेयर कर उनपर निशाना साधा है। स्वरा की प्रतिक्रिया देख देख पंगा क्वीन कंगना रनौत एक बार फिर से भड़क उठी हैं। स्वरा के ट्वीट का जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने उन्हें बी ग्रेड की एक्ट्रेस तक बता दिया है।
कंगना रनौत ने स्वरा भास्कर के ट्वीट का जवाब देते हुए एक न्यूज पोर्टल की खबर को ट्वीट करते हुए लिखा है,'जब भी मैं ए लिस्टर एक्टर्स पर सवाल उठाती हूं, तब बी लिस्टर कलाकार सिपाही बनकर उनके बचाव में आ जाते हैं। आइटम नंबर एक ऐसा डांस नंबर है, जिसका फिल्म की कहानी से कोई लेना-देना नहीं है, जिसमें महिलाओं के लिए अपमानजनक भाषा का उपयोग किया जाता है। यहां तक कि मैंने जब भी एक नटखट लड़की की भूमिका निभाई, तो मैंने सुनिश्चित किया कि यह महिला के लिए अपमानजनक न हो।'
दरअसल, स्वरा भास्कर ने रज्जो फिल्म से कंगना के एक आइटम नंबर को शेयर करते हुए लिखा था,'रज्जो फिल्म में आपका आइटम नंबर देखकर मजा आ गया। आप बहुत अच्छी परफॉर्मर और डांसर हैं कंगना। ऐसे चीजें और देखना चाहूंगी।'
इससे पहले कांग्रेस MLA सुखदेव पांसे ने कंगना को नाचने गाने वाली कहा था। जिसका जवाब देते हुए कंगना ने लिखा था,'चाहे जो कोई भी हो, क्या वह यह जानता है कि मैं कोई दीपिका, कैटरीना या आलिया नहीं हूं। मैं अपनी तरह की केवल एकलौती हूं जिसने आइटम नंबर करने से इनकार कर दिया, बड़े हीरो (खान / कुमार) की फिल्में करने से इनकार कर दिया, जिसने पूरे बुलीवुडिया गैंग के पुरुषों-महिलाओं को अपने खिलाफ कर लिया। मैं एक राजपूत महिला हूं, मैं हड्डियां तोड़ती हूं।' कंगना के इसी ट्वीट पर स्वरा भास्कर लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रही हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.