---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। बॉलीवुड की 'पंगा क्वीन' कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बयान को लेकर अक्सर विवादों में घिरती नजर आती हैं। कंगना के बेबाक बोल की वजह से अबतक उनके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। बीते दिनों, किसान आंदोलन को लेकर एक्ट्रेस ने ऐसी बयानबाजी कर दी जिसकी वजह से अब उन्हें पुलिस स्टेशन पहुंचना पड़ गया है।
बताते चलें कि कंगना रनौत ने आंदोलन कर रहे किसानों को 'खालिस्तानी' करार दे दिया था। जिसे जानने के बाद कुछ सिख संगठनों ने एक्ट्रेस के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इसी मामले में बयान दर्ज कराने के लिए खार पुलिस ने एक्ट्रेस को नोटिस जारी किया था। जिसके तहत कंगना रनौत गुरुवार को पुलिस स्टेशन पहुंचकर अपना बयान दर्ज कराती दिखाई दीं।
और पढ़िए – Bigg Boss 15: अभिजीत बिचुकले के फिर बिगड़े बोल, शमिता शेट्टी पर दिया आपत्तिजनक बयान
दरअसल, मनजिंदर सिंह सिरसा के नेतृत्व में एक सिख समुदाय ने एक्ट्रेस के खिलाफ मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई थी। संगठन की तरफ से दावा किया गया था कि कंगना रनौत ने खालिस्तानियों से किसान आंदोलनकारियों की तुलना की जो किसानों का अपमान है। कंगना रनौत को इस मामले में बुधवार को पुलिस के सामने पेश होना था, लेकिन एक्ट्रेस के वकील ने बॉम्बे हाई कोर्ट से कहा था कि कंगना 22 दिसंबर को खार पुलिस स्टेशन में पेश होंगी।
कंगना रनौत के वकील ने कोर्ट में एक्ट्रेस की तरफ से दलील देते हुए कहा,'हाई कोर्ट के ऑर्डर के मुताबिक, हमने जांच अधिकारी से आगे की तारीख मांगी थी लेकिन उन्होंने नहीं दी। उन्होंने मेरे किसी मेसेज या कॉल का जवाब नहीं दिया। अब मेरी मुवक्किल उनके पास जल्द से जल्द पेश होंगी जब भी वह उपलब्ध हों। अगर अधिकारी हमें अगली तारीख नहीं देते हैं तो हाई कोर्ट ही अगली तारीख पर फैसला लेगा।' बुधवार को वकील की तरफ से मोहलत मांगने के बाद कंगना रनौत ने गुरुवार को खार पुलिस स्टेशन में बयान दर्ज कराया है।
और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.