---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'धाकड़' (Dhaakad) 20 मई को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म को फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसी कड़ी में कंगना को लेकर और बड़ी खबर सामने आई है, बीते दिनों ये दावा किया गया कि कंगना रनौत जल्द ही अपना हॉलीवुड डेब्यू (Kangana Ranaut Hollywood Debut) करने जा रही हैं। वहीं, अब इन खबरों पर खुद कंगना ने चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा बयान दे दिया है।
और पढ़िए - Kanika Kapoor Wedding: गौतम संग शादी के बंधन में बंधी कनिका कपूर, तस्वीरें-वीडियो वायरल
‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) के सेट पर कंगना रनौत से सवाल किया गया, जिसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने अपनी पूरी प्लानिंग साफ कर दी। कपिल शर्मा ने ‘पंगा क्वीन’ से पूछा कि ‘धाकड़’ के बाद क्या उनका हॉलीवुड जाने का इरादा है? तो कंगना ने अपने अंदाज में इस सवाल का जवाब बेहतरी से दिया। कंगना रनौत ने हॉलीवुड डेब्यू की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया।
कंगना रनौत ने कपिल शर्मा के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि उन्हें कहीं जाने की जरूरत नहीं है। बताते चलें कि कपिल शर्मा ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर शूटिंग के दौरान का एक अनसीन वीडियो साझा किया है, जिसमें वह ऑडियंस को बताते नजर आ रहे हैं कि फिल्म 'धाकड़' के ज्यादार क्रू फॉरेनर्स थे। वहीं, ‘धाकड़’ (Dhaakad) के टीजर और ट्रेलर के रिलीज के साथ हीं कंगना के हॉलीवुड डेब्यू की चर्चाएं तेज हो गई थीं, लेकिन एक्ट्रेस ने साफ कर दिया है कि वो कहीं नहीं जा रहीं।'
कपिल शर्मा ने 'धाकड़' के फॉरेनर्स क्रू का उदाहरण देते हुए कंगना से पूछा था कि क्या ये उन क्रू मेंबर्स का बॉलीवुड डेब्यू था, या फिर कंगना हॉलीवुड जाने की प्लानिंग कर रही हैं। इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा,'मुझे लगता है कि हमारे यहां पर इतने टैलेंटेड लोग हैं कि कहीं आने-जाने की जरूरत नहीं है, दुनिया एक मिला-जुला बाजार बन गया है। सब लोग वहां के यहां पर आकर काम कर रहे हैं। हमने इंटरनेशनल स्टैंडर्ड की फिल्म बनाई है। इसमें चाहे बाहर के लोग हैं, लेकिन 80 पर्सेंट तो हमारा ही टैलेंट है। बाहर के क्रिटिक्स कह रहे हैं कि इन लोगों ने तो हमसे भी अच्छा करके दिखाया जबकि हमारा तो 0.1 पर्सेंट भी बजट नहीं है जितना उनका होता है।'
और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.