---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। 'द कपिल शर्मा शो' के साथ-साथ कई बेहतरीन टीवी सीरियल्स का हिस्सा रह चुकीं एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस की शादी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है, जिसे जान उनके फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो, सुमोना जल्द ही शादी करने जा रही हैं। इतना ही नहीं सुमोना, काजोल (Kajol) और रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) की भाभी बनने वाली है।
और पढ़िए - 'जुग जुग जीयो' के सेट पर मचा धमाल, वरुण और कियारा ने करण जौहर को यूं दी जन्मदिन की बधाई
बताते चलें कि सुमोना, रानी और काजोल के कजिन ब्रदर सम्राट मुखर्जी (Samrat Mukerji) को डेट कर रही हैं। वहीं, माना जा रहा है कि ये जोड़ा जल्द ही ब्याह रचाने जा रहा है। अब एक्ट्रेस ने भी इन खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा बयान दे दिया है। हाल ही में इस डेटिंग और शादी के बारे में उन्होंने चुप्पी तोड़ी और सच्चाई को सबके सामने बयां किया है। उन्होंने ऐसी खबरों को सिर्फ बकवास करार दिया और दो टूक कहा कि ये सिर्फ और सिर्फ अफवाह है बाकी कुछ नहीं।
ई-टाइम्स के साथ बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘ये सोशल मीडिया के जरिए फैलीं 10 साल पुरानी कहानियां हैं। जो सिर्फ बकवास हैं।' उन्होंने आगे कहा कि सच कहूं तो मैं इस बारे में कोई बात नहीं करना चाहती, क्योंकि मुझे अपने निजी जीवन के बारे में बात करना पसंद नहीं है और जहां तक बात शादी का है, तो अगर कभी कोई डेवलपमेंट होता है, तो आप सभी को इसके बारे में पता चल जाएगा। मैं इस बात की घोषणा खुद करूंगी।
सम्राट मुखर्जी के साथ रिश्ते पर उन्होंने कहा कि वह सिर्फ मेरे एक अच्छे दोस्त हैं और मेरे नेचर में है कि मैं अपने दोस्तों या परिवार के बारे में मीडिया से बात नहीं करती। बता दें कि काजोल के भाई बंगाली कलाकार है उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी अभिनय किया है। मोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) के करियर की बात करें तो बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म किक (2014) में भी देखा गया था। इतना ही नहीं रणबीर कपूर की फिल्म ‘बर्फी’ में नजर आ चुकी हैं।
और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.