---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। एक्ट्रेस काजल अग्रवाल, जिन्होंने अप्रैल में पति गौतम किचलू के साथ अपने पहले बेटे का स्वागत किया है, उन्होंने अपने बेटे नील की कुछ नई तस्वीरें साझा की हैं। नन्हें नील की तस्वीरों के साथ, उन्होंने 'मदर्स डे' के मौके पर एक लंबा नोट भी लिखा। पोस्ट में काजल ने लिखा कि वो अपने बेटे को 'सब कुछ' सिखाने की कोशिश करेंगी, साथ ही ये भी कहा कि नील ने उन्हें मां बनना सिखाया है। हालांकि, एक्ट्रेस ने तस्वीरों में बेटे का चेहरा जाहिर नहीं किया है।
काजल, इस प्यारी सी तस्वीर को साझा करते हुए लंबा चौड़ा नोट भी लिखा, जिसमें वो कहती हैं कि, " प्यारे नील मैं चाहती हूं कि तुम यह जानों कि तुम मेरे लिए कितने कीमती हो और हमेशा रहोगे। जिस क्षण मैंने तुम्हें अपनी बाहों में लिया, तुम्हारा छोटा सा हाथ अपने हाथ में लिया, तुम्हारी गर्म सांसों को महसूस किया और तुम्हारी खूबसूरत आँखों को देखा, मुझे पता था कि मुझे तुमसे हमेशा के लिए प्यार हो जाएगा। तुम मेरी पहली संतान हो। मेरा पहला बेटा। असल में मेरा सब कुछ..'
और पढ़िए - Oops Moment का शिकार हुईं निक्की तंबोली, ड्रेस ने दिया धोखा फिर हुआ ये...
उन्होंने आगे लिखा, 'आने वाले वर्षों में, मैं आपको सिखाने की पूरी कोशिश करूंगी, लेकिन आपने मुझे पहले ही काफी कुछ सिखाया है...आपने मुझे बताया है कि मां बनना क्या होता है। आपने मुझे निस्वार्थ होना सिखाया है आपने मुझे सिखाया है कि मेरे शरीर के बाहर मेरे दिल का एक टुकड़ा होना संभव है और मुझे अभी भी बहुत कुछ सीखना है...'
काजल आगे लिखती हैं, 'मां बनना आसान नहीं था..मुझे पहले डर जैसा फील हो रहा था लेकिन मुझे ये ज्यादा खूबसूरत लगता। तुमको बहुत शुक्रिया जिसके साथ मुझे इन सभी चीजों का सबसे पहले अनुभव हुआ। ऐसा करने वाला कोई और नहीं है..भगवान ने तुम्हें चुना, मेरे छोटे राजकुमार...'
और पढ़िए - Lock Upp की ट्रॉफी लेकर डोंगरी पहुंचे मुनव्वर फारूकी, भव्य स्वागत का शानदार वीडियो वायरल
अंत में नई मम्मा ने लिखा, 'मैं प्रार्थना करती हूं कि आप स्ट्रांग और स्वीट बनें और आपके पास दूसरों के लिए दिल हो। मैं प्रार्थना करती हूं कि आप इस दुनिया में कभी भी अपने उज्ज्वल भविष्य और प्यारे व्यक्तित्व को धुंधला न होने दें। मैं प्रार्थना करती हूं कि आप साहसी, दयालु, उदार और धैर्यवान हों। मैं पहले से ही आप में बहुत कुछ देखती हूं और मुझे आपको अपना कहने में बहुत गर्व महसूस होता है... तुम मेरे सूरज, मेरे चांद, और मेरे सारे तारे, नन्हे-मुन्ने हो'
इस बीच, काम के मोर्चे पर, काजल के पास करुंगापियम, पेरिस पेरिस और घोस्टी जैसी फिल्में पाइपलाइन में हैं।
और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.