---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। बॉलीवुड सेलेब्स का मुंबई के सड़कों पर स्पॉट होना कोई बड़ी बात नहीं है। आए दिन कोई ना कोई पैप्स के कैमरे में कैद होता नजर आ ही जाता है, एक्ट्रेस जान्हवी कपूर को भी एक बार फिर से पैप्स ने शहर में स्पॉट किया और हमेशा की तरह उनका ये वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। मगर इस बार उन्हें देख फैंस की तो क्या पैपराजीज की भी चिंता बढ़ गई। एक्ट्रेस को पैपराजी जब भी स्पॉट करते हैं, तो उनसे थोड़ी बहुत चिटचैट भी करते हैं और उनसे उनका हाल चाल भी पूछते हैं। लेकिन इस बार पैप्स तब शॉक हो गए जब जान्हवी के बाए हाथ में उन्होंने प्लास्टर वाली बेल्ट देखी।
फोटोग्राफर ने उन्हें देखते ही तुरंत सवाल किया 'मैम ये क्या हो गया ?मैम ये कैसे हो गया ? ख्याल रखो मैम, टेक केयर मैम' । लेकिन इतना पूछने के बावजूद जान्हवी ने उन्हें पलटकर जवाब देना तो दूर उनकी ओर देख कर कोई रिएक्शन भी नहीं दिया और चुपचाप गाड़ी में बैठकर चली जाती हैं। हालांकि, पैप्स लास्ट तक उन्हें अपना ख्याल रखने और उनके जल्दी ठीक होने की बात कहते सुने जा सकते हैं। इस वायरल वीडियो को सेलेब्रिटी फोटोग्राफर वीरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, जिसे देखने के बाद अब नेटिजेंस ने भी जमकर अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है।
और पढ़िए - विराट-अनुष्का ने ऐसे मनाया नए साल का जश्न, देखें तस्वीरें
जान्हवी कपूर का पैपराजी की ओर इतना रूड बिहेवियर देख लोगों ने काफी नाराजगी जताई है और उन्हें घमंडी करार दिया है। एक यूजर ने लिखा है- कितनी घमंडी है यार, तो वहीं दूसरे ने लिखा है- 'भाई तुमलोग की जगह मैं रहता तो कैमरा फेक के मार देता ...इतना एटिट्यूड', वहीं एक अन्य ने लिखा है- 'एटिट्यूड तो देखो जैसे बहुत बड़ी स्टार हो', तो एक और यूजर ने लिखा है- 'किस बात का एटिट्यूड है भाई'।
कुछ लोगों ने तो पैप्स को ही ट्रोल कर दिया है और लिखा है कि जब वो भाव नहीं दे रही है तो क्यों उसके पीछे भागते हो। जाओ घर तक ड्रॉप कर आओ। ये तो साफ है कि जान्हवी कपूर के इस बर्ताव ने लोगों को काफी नाराज कर दिया है।
और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.