---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। पिछले काफी समय से विक्की कौशल और सारा अली खान अपनी नई नई तस्वीरों और वीडियोज को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे। दोनों मध्यप्रदेश के इंदौर में अपनी अगली फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, जहां से आए दिन फैंस उन्हें स्पॉट करते और वो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगती। हालांकि, गुरुवार को ये दोनों शूटिंग खत्म मुंबई वापस लौट आए।
लेकन मुंबई आते ही सारा और विक्की ने अपने फैंस को एक सरप्राइज दिया है। दोनों स्टार्स ने अपने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया है, जिसमें इन दोनों के बीच की केमिस्ट्री कमाल लग रही है। सारा अली खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी और विक्की की तस्वीर साझा करते हुए लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा, जिसमें वो फिल्म से जुड़े सभी का धन्यवाद कर रही हैं।
एक्ट्रेस ने लिखा, “ये एक फिल्म रैप है। विश्वास नहीं हो रहा है कि ये पहले ही खत्म हो चुकी है! मुझे सौम्या देने के लिए @laxman.utekar सर धन्यवाद। आप सभी के मार्गदर्शन, धैर्य और समर्थन के लिए धन्यवाद। हमेशा इतना समझदार रहने और हमेशा मुझे बेहतर और बेहतर करने के लिए प्रेरित करने के लिए धन्यवाद।”
और पढ़िए -Bigg Boss 15: घर से बाहर होते ही बदले राखी सावंत के सुर, बोलीं- 'बिग बॉस मैं कोई टिशू पेपर थोड़ी...
साथ ही सारा ने को-स्टार विक्की कौशल के बारे में भी कुछ खास कहा। एक्ट्रेस ने लिखा, “@vickykaushal09 हर दिन आपके साथ सेट पर एक धमाका हुआ है। पंजाबी गानों और अलाव का आनंद लेने से लेकर सुबह की ड्राइव और चाय के भरपूर प्याले तक। मेरे लिए इस यात्रा को इतना यादगार बनाने के लिए धन्यवाद। आप सबसे विनम्र, और प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक हैं जिनसे मैं मिली हूं, और मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं कि मुझे आपके साथ स्क्रीन स्पेस साझा करने और आपसे बहुत कुछ सीखने का मौका मिला। ”
वहीं सारा के इस पोस्ट विक्की कौशल ने भी उनका आभार व्यक्त किया है और सारा अली खान को अपने जैसा होने के लिए धन्यवाद कहा है। हालांकि, सारा के अलावा विक्की ने भी इस फर्स्ट लुक को शेयर करते हुए अपना आभार व्यक्त किया। विक्की कौशल ने लिखा, "नाम में क्या रखा है, अभी तो सिर्फ रैप हुआ है!!!" उन्होंने आगे कहा, "इस तरह के अद्भुत अनुभव के लिए पूरी टीम को धन्यवाद। इस खूबसूरत कहानी को फिल्माने का हर दिन मेरे लिए यादगार रहा है। आप लोगों को बहुत याद करने जा रहे हैं और इसमें शामिल सभी पागलपन। साथ ही, इंदौर के उन अद्भुत लोगों को भी बहुत-बहुत धन्यवाद जो इतने सहयोगी और प्यार से भरे रहे हैं। धन्यवाद!"
बताया जा रहा है कि, सारा अली खान और विक्की कौशल के ये अपकमिंग अनटाइटल्ड फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी होगी, जिसे दिनेश विजन प्रोडक्शन के बैनर तले संचालित किया गया है। फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर ने निश्चित रूप से सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया है। अब फैंस को बस निर्माताओं द्वारा फिल्म के टाइटल और रिलीज डेट का खुलासा करने का इंतजार है।
और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.