---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। 'कबीर सिंह' स्टार शाहिद कपूर (Shahid kapoor) ने शनिवार को अपना को बड़ी धूमधाम से अपना 41वां जन्मदिन सेलीब्रेट किया। इस पार्टी में शाहिद (Shahid kapoor birthday celebration video) के परिवार और दोस्तों के अलावा कई अन्य बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल हुए, जहां जमकर मस्ती और धमाल मचा। अब इस पार्टी से मजेदार मूमेंट्स का एक पूरा बंडल सामने आ चुका है। शाहिद कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी बर्थडे पार्टी की के मजेदार पलों को फैंस के साथ साझा किया है।
इस वीडियो को पार्टी में कैप्चर की गई तस्वीरों के साथ बनाया गया है, जिसमें शाहिद के भाई ईशान और उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड अनन्या पांडे (Ishaan khatter and Ananya panday pics) की केमिस्ट्री लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही है। शाहिद द्वारा जारी किए गए इस वीडियो में देशी कलाकार फिलिप फिलिप्स के गाने 'गॉन गॉन गॉन' को लूप पर बजते हुए सुना जा सकता है। वीडियो में शाहिद और उनकी पत्नी मीरा राजपूत के सात पोज देने के अलावा, कुणाल खेमू मृणाल ठाकुर, अनन्या पांडे सहित कई लोगों के साथ पोज़ देते हुए नजर आ रहे हैं।
पार्टी शाहिद कपूर की थी, बावजूद इसके लोगों का ध्यान बर्थडे बॉय ने नहीं बल्कि उनके भाई और उसकी गर्लफ्रेंड ने खींचा। वीडियो में ईशान खट्टर को गर्लफ्रेंड अनन्या पांडे के साथ मनमोहक तस्वीरें खिंचवाते देखा जा सकता है। बता दें, ये पहली बार है जब अनन्या और ईशान की तस्वीरें यूं एक कपल के रूप में सामने आई हैं, जिसे खुद ईशान के भाई ने ही जारी किया है। दोनों के डेटिंग की खबरे फिल्म 'खली पीली' में साथ काम करने के बाद से ही आ रही थी। अब दोनों को डेटिंग करते हुए एक साल से अधिक समय बीत चुका है।
तस्वीरों में शाहिद, मीरा, ईशान और अनन्या इन चारों को एक दूसरे के साथ मस्तीभरे पोज देते हुए देखा जा सकता है। किसी तस्वीर में शाहिद अनन्या के माथे पर किस कर रहे हैं, तो किसी में भाई ईशान के सर पर। इसी तरह मीरा राजपूत को भी देवर ईशान के साथ कैमरे के लिए पोज देते हुए देखा गया, तो वहीं किसी तस्वीर में मीरा और अनन्या ट्विनिंग बिठाती नजर आईं।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.