---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) की एक लौती बेटी आइरा खान (Ira Khan) हाल ही में 25 साल की हुई हैं। फिल्मों से दूर रहने के बावजूद वो अक्सर लाइमलाइट में बनी रहती हैं। ऐसे में अपने जन्मदिन के मौके पर भी स्टारकिड ने खूब सुर्खियां बटोरी।
आयरा ने रविवार को अपना बर्थडे सेलिब्रेट (Ira Khan Birthday Celebration) किया, जिसकी कुछ झलकियां इंटरनेट पर झा गईं। अब स्टारकिड ने खुद अपने बर्थडे सेलीब्रेशन की तस्वीरें साझा कर दी हैं, जो इंटरनेट पर वायरल हो रहा। आयरा की ये तस्वीरें इंटरनेट पर आते ही छा गई हैं। आइरा का बर्थडे सेलीब्रेशन बाकी स्टार्स से बिल्कुल अलग रहा, जिसे देख फैंस सकते में हैं, और लगातार कमेंट कर उनपर निशाना साध रहे हैं।
आयरा ने अपने बर्थडे को पूल पार्टी के अंदाज में मनाया और इस दौरान वो बिकिनी में देखी गईं। बर्थडे सेलीब्रेशन की तस्वीरों इस पूरी सीरीज में आयरा अपने पिता आमिर खान के साथ देखी जा सकती हैं। आगे की फोटोज पर नजर डालें तो इस जन्मदिन को आयरा ने केवल अपने मां रीना और पिता आमिर के साथ ही नहीं बल्कि आमिर की दूसरी एक्स-वाइफ किरण राव के साथ भी मनाया, जिनकी झलक आगे की तस्वीरों में देखी जा सकती हैं।
इनके अलावा उनके बर्थडे पर बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे भी मौजूद रहे। आयरा की बर्थडे पिक्स की सीरीज पर नजर डालें तो, पूल में वो अपने बॉयफ्रेंड को गले लगाती भी देखी जा सकती हैं। कुछ पैपराजी पेजेस ने भी आयरा के जन्मदिन की तस्वीरें साझा की थी, जिसे देखने के बाद नेटिजेंस ने जमकर उनकी क्लास लगा दी। कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने आइरा के लुक को नापसंद करते हुए प्रतिक्रियाओं की कतार लगा दी है। एक यूजर ने रिएक्शन देते हुए लिखा है,'बहुत पारिवारिक माहौल है।' दूसरे ने लिखा,'ये कोई बर्थडे पर पहनने वाला अटायर है।' एक अन्य लिखते हैं, 'ये बर्थडे है या पूल पार्टी।' एक शख्स ने तो ये तक लिख दिया कि दिन पर दिन बॉलीवुड सितारों के पास कपड़ों की कमी हो रही है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.