Karishma Tanna संग पूल में रोमांटिक हुए पति वरुण बंगेरा, वीडियो में देखें केमेस्ट्री
करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) अपने पति वरुण बंगेरा (Varun Bangera) संग वेकेशन पर जा पहुंची हैं। वहीं, एक्ट्रेस के जरिए साझा किए गए पोस्ट में दोनों का रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है।

मुंबई। टेलीविजन इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) इसी साल की 5 फरवरी को अपने प्यार वरुण बंगेरा (Varun Bangera) संग शादी के बंधन में बंधी हैं। वहीं, अब एक्ट्रेस अपने पति के साथ वेकेशन पर जा पहुंची हैं। हॉली-डे पर कपल को एक साथ स्विमिंग पूल में कूद रोमांस फरमाते देखा जा रहा है। कपल का वीडियो (Karishma Tanna Varun Bangera Video) सामने आने के बाद से ही सुर्खियों में है। साथ ही यूजर्स इसे देख ताबड़तोड़ रिएक्शन दे रहे हैं।
करिश्मा तन्ना ने खुद अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने वेकेशन की तस्वीरें और वीडियोज साझा (Karishma Tanna Vacation Post) की हैं। वीडियो में पहले तो ये जोड़ा गाड़ी में बैठे लोकेशन पर पहुंचता नजर आ रहा है, वहीं लोकेशन पर पहुंच जोड़े को स्विमिंग पूल में रोमांस फरमाते (Karishma Varun Romantic Video) देखा जा सकता है। वीडियो में करिश्मा तन्ना, ब्लू कलर की मोनोकिनी में बेहद हॉट लग रही हैं तो वहीं वरुण को ग्रे शॉर्ट्स में स्वैग बिखेरते देखा जा रहा है।
करिश्मा तन्ना के वीडियो (Karishma Tanna Video) को अबतक 67 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही फैंस, जोड़े की केमेस्ट्री और ट्यूनिंग की तारीफ करते हुए प्यार बरसाते नजर आ रहे हैं। वीडियो के अलावा एक्ट्रेस ने चार बेहतरीन तस्वीरों की एक सीरीज भी साझा की है। पहली करिश्मा की सोलो पिक्चर है। दूसरी में वो और वरुण साइड पोज देते नजर आ रहे हैं। तीसरी में वरुण, करिश्मा को पीछे से पकड़े और चौथी तस्वीर में करिश्मा उनकी पीठ पर चढ़कर स्माइल दे रही हैं।
करिश्मा और वरुण के रोमांटिक वेकेशन (Karishma Varun Romantic Vacation) की तस्वीरों पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है,'मुझे इसका बेसब्री से इंतजार था।' दूसरे ने लिखा,'आप दोनों बहुत प्यारे लग रहे हो।' वहीं, एक अन्य लिखते हैं,'इस रील पर दिल आ गया।' ऐसे ही बाकी फैंस को भी जोड़ी की तारीफ करते हुए लव और हार्ट वाला इमोजी ड्रॉप करते देखा गया है।
और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें