मुंबई। कंगना रनौत और ऋतिक रोशन के बीच का ईमेल विवाद एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। ऋतिक रोशन के वकील महेश जेठमलानी ने हाल ही में मुंबई के पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह को एक पत्र लिखा था जिसमें कहा गया था कि मामले में कोई प्रगति नहीं हुई है। जिसके मद्देनजर मुंबई क्राइम ब्रांच की क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट (CIU) ने इस मामले की जांच तेज कर दी है। क्राइम ब्रांच अब इस मामले में पूछताछ के लिए ऋतिक रोशन को समन जारी करने वाली है।
दरअसल, साल 2016 में कंगना रनौत को ईमेल आईडी का इस्तेमाल करने के खिलाफ ऋतिक रोशन ने उनपर आरोप लगाया था। इस मामले की जांच पहले साइबर पुलिस कर रही थी। जिसे हाल ही में अपराध शाखा के साइबर सेल से सीआईयू (क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट) में स्थानांतरित कर दिया गया। ऋतिक ने 2016 में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में IPC की धारा 419 और आईटी एक्टर की धारा 66 (सी) और 66 (डी) के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआई दर्ज कराई थी।
बता दें कि ऋतिक रोशन ने साल 2016 में कंगना रनौत पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्हें एक्ट्रेस की ईमेल आइडी से 100 से ज्यादा मेल मिले थे। एक्टर ऋतिक रोशन ने शिकायत दर्ज कराई जिसमें ये भी कहा गया था कि कोई शख्स उनकी फर्जी ईमेल आईडी बनाकर एक्ट्रेस कंगना रनौत को ईमेल कर रहा था। हालांकि कंगना ने पलटवार करते हुए कहा था कि ये आईडी ऋतिक ने ही उन्हें दी थी और 2014 तक एक्टर इसी मेल आईडी का इस्तेमाल कर कंगना से संपर्क साझा करते थे।
हाल ही में कंगना रनौत ने इसी केस को लेकर ऋतिक रोशन पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट किया था। जिसमें एक्ट्रेस ने लिखा,'उनकी स्टोरी फिर से शुरू हो गयी। इतने साल हो गए इनके तलाक और हमारे ब्रेकअप के लेकिन, अब भी आगे नहीं बढ़ पा रहें। जब भी में अपने पर्सनल लाइफ में आगे बढ़ने का सोचती हूं तभी इनका ड्रामा स्टार्ट हो जाता है। कंगना ने आगे लिखा 'ऋतिक कब तक रोयेगा एक छोटे से अफेयर के लिए।'
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.